पाकिस्तान ने फिर मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी! IPL से होगी PSL की टक्कर? मोहसिन नकवी ने की बड़ी घोषणा

IPL vs PSL: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बीच तारीखों का टकराव एक बार फिर सामने आ गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 में भी अपनी फ्रेंचाइजी लीग को IPL के साथ ओवरलैप करने का फैसला किया है।

iconPublished: 15 Dec 2025, 04:58 PM
iconUpdated: 15 Dec 2025, 05:02 PM

PSL 11 Schedule Overlapping with IPL 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बार फिर ऐसा फैसला लिया है, जिस पर सवाल उठने लगे हैं। साल 2026 में भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) लगभग एक ही समय पर खेले जाएंगे।

ये लगातार दूसरा साल होगा, जब दोनों टी20 लीग्स की तारीखें आपस में टकराएंगी। इस टकराव से दर्शकों की दिलचस्पी, ब्रॉडकास्टर्स की प्राथमिकताएं और विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।

कब से शुरू होगा PSL 2026?

पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में न्यूयॉर्क में हुए एक रोडशो के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के 11वें सीजन की तारीखों का ऐलान किया। उनके मुताबिक, पीएसएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 3 मई तक होगा। वहीं, आईपीएल 2026 के लिए पहले से तय समय 15 मार्च से 31 मई के बीच माना जा रहा है। साफ है कि दोनों लीग आपस में टकराएंगी, खासकर अप्रैल के महीने में।

Mohsin Naqvi announces PSL 11 Schedule Overlapping with IPL 2026

पहले भी टकराया है IPL और PSL का शेड्यूल

ये पहली बार नहीं है जब पीएसएल और आईपीएल का शेड्यूल टकराया हो। साल 2025 में भी PSL को अप्रैल-मई के स्लॉट में शिफ्ट किया गया था, जिसके चलते दोनों लीग्स एक साथ चली थीं। उस दौरान भी पीएसएल को व्यूअरशिप और स्टार खिलाड़ियों के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद पीसीबी ने 2026 में भी वही रास्ता अपनाया है।

शेड्यूल टकराव से किसे होगा नुकसान?

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस टकराव में सबसे ज्यादा नुकसान पीएसएल का होगा। IPL दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अमीर टी20 लीग है, और इसमें खेलना विदेशी खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। नतीजतन, IPL के साथ कॉन्ट्रैक्ट वाले कई बड़े विदेशी खिलाड़ी PSL के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इसके अलावा, दोनों बड़ी लीग के एक साथ चलने से इंटरनेशनल दर्शकों और ब्रॉडकास्टर्स का ध्यान बंट जाएगा, खासकर साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे बाजारों में।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?