S Sreesanth: आईपीएल इतिहास के सबसे विवादास्पद पलों में से एक, 'स्लैपगेट' मामला 18 साल बाद फिर से चर्चा में आ गया है। इस बार वजह खिलाड़ी नहीं, बल्कि आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क हैं।
'शर्म करो...' स्लैपगेट का पुराना जख्म कुरेदने पर भड़की श्रीसंत की वाइफ, ललित मोदी और क्लार्क को सुनाई खरी-खोटी

Table of Contents
S Sreesanth wife on Lalit Modi and Michael Clarke: 18 साल बाद एक बार फिर हरभजन सिंह और एस श्रीसंत स्लैपगेट विवाद सुर्खियों में आ गया है। जो आईपीएल के पहले सीजन 2008 में हुआ था। जिसके बाद हरभजन सिंह पर पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था। दरअसल, आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने इस विवाद को फिर से जन्म दे दिया है।
आपको बता दें कि बियॉन्ड23 क्रिकेट पॉडकास्ट में ललित मोदी और माइकल क्लार्क ने स्लैपगेट विवाद पर बात की थी और इसका वीडियो भी जारी किया था। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। अब एस श्रीसंत (S Sreesanth) की वाइफ भुवनेश्वरी श्रीसंत ने सामने आकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ललित मोदी और माइकल क्लार्क को साफ तौर पर फटकार लगाई है।
क्या है पूरा मामला?
आईपीएल 2008 का हरभजन सिंह और एस श्रीसंत (S Sreesanth) का स्लैपगेट विवाद क्रिकेट जगत में सनसनी बन गया था। श्रीसंत मैदान पर आंसू बहाते नजर आए थे और हरभजन सिंह पर पूरे सीजन का प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, बाद में दोनों खिलाड़ी अपने मतभेद भुलाकर दोस्त बन गए। श्रीसंत ने खुद कई बार सार्वजनिक मंचों पर कहा कि हरभजन ने उनसे माफी मांगी और दोनों आगे बढ़ गए हैं। अब ललित मोदी एक फिल्म के जरिए आईपीएल के कई अनसुने किस्से सामने लाने वाले हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस विवाद से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में इस बारे में लिखा।
One of the wildest moments in IPL history, Unseen footage of the Bhajji–Sreesanth slapgate that never been aired#IPL pic.twitter.com/E9Ux8bodOW
— Vishal (@Fanpointofviews) August 29, 2025
S Sreesanth की वाइफ ने लगाई फटकार
इस वीडियो का दोबारा सामने आना एस श्रीसंत (S Sreesanth) के परिवार को नागवार गुजरा है। उनकी पत्नी भुवनेश्वरी श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर ललित मोदी और माइकल क्लार्क की कड़ी आलोचना की। उन्होंने लिखा, “शर्म करो ललित मोदी और माइकल क्लार्क। सिर्फ सस्ती पब्लिसिटी और व्यूज के लिए 2008 की घटना को फिर से उभारना अमानवीय है। श्रीसंत और हरभजन दोनों ही अपनी जिंदगी में काफी आगे बढ़ चुके हैं। वे अब पिता हैं और उनके बच्चे स्कूल जाते हैं, लेकिन आप दोनों उन्हें फिर पुराने जख्मों में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। यह बिल्कुल घिनौना और दिल रहित काम है।”

आहत हुई भुवनेश्वरी श्रीसंत
भुवनेश्वरी श्रीसंत ने आगे लिखा कि यह कदम उनके परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है। उन्होंने लिखा, “एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने हर कठिनाई के बाद अपनी जिंदगी को सम्मान और गरिमा के साथ फिर से खड़ा किया है। एक पत्नी और मां के तौर पर यह तकलीफदेह है कि 18 साल बाद फिर से वही पुराना दर्द उभारा जा रहा है। इसका असर सिर्फ खिलाड़ियों पर नहीं बल्कि उनके मासूम बच्चों पर भी पड़ता है, जिन्हें अब बेवजह सवालों और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।”

भुवनेश्वरी श्रीसंत ने यहां तक कहा कि इस तरह की हरकत के लिए ललित मोदी और माइकल क्लार्क पर मुकदमा होना चाहिए। उन्होंने लिखा, “श्रीसंत ताकत और चरित्र के धनी हैं। कोई वीडियो उनकी इज्जत और गरिमा को कम नहीं कर सकता। परिवारों और बच्चों को चोट पहुंचाने से पहले भगवान से डरना सीखो।”
Read More Here: