राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 11:44 AM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 11:56 AM

Shilpa Shetty and Raj Kundra 60 Crore Rupees Fraud Case: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर चर्चा में थी। लेकिन अब यह एक नए मामले की वजह से चर्चा में आ गई है। इस बार फ्रेंचाइजी की पूर्व मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है।

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने कारोबारी दीपक कोठारी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है। शिकायत में एक अज्ञात व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दीपक कोठारी का आरोप है कि यह धोखाधड़ी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी है। कोठारी के अनुसार, उन्होंने 2015 से 2023 के बीच कंपनी के कारोबार विस्तार के लिए 60.4 करोड़ रुपये का निवेश किया था। लेकिन इस राशि का कथित तौर पर निजी खर्चों के लिए इस्तेमाल किया गया।

दीपक कोठारी ने बताया कि उन्हें राजेश आर्या नाम के व्यक्ति ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से मिलवाया था। कंपनी के लिए 75 करोड़ रुपये का लोन ऑफर किया गया, लेकिन टैक्स बचाने के लिए इसे 'इन्वेस्टमेंट' के रूप में दिखाने की सलाह दी गई।

Shilpa Shetty और Raj Kundra का राजस्थान रॉयल्स इतिहास

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम कभी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स से भी जुड़ा रहा है। आईपीएल के शुरुआती सालों में यह टीम इमर्जिंग मीडिया, ब्लू वॉटर एस्टेट, ट्रेस्को इंटरनेशनल और शिल्पा-राज की साझेदारी में थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2009 में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा ने राजस्थान रॉयल्स में अच्छी-खासी हिस्सेदारी खरीदी थी। उस समय जयपुर की इस फ्रेंचाइजी की कीमत करीब 140 मिलियन डॉलर यानी लगभग 680 करोड़ रुपये मानी गई थी।

Rajasthan Royals ex owner Shilpa Shetty and Raj Kundra accused 60 crore rupees fraud case

मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू करेगी जांच

चूंकि मामला 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का है, इसलिए इसकी जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है। दीपक कोठारी का कहना है कि उन्होंने कुल 60.48 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिसमें 3.19 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी शामिल है। शिकायत में यह भी कहा गया कि अप्रैल 2016 में शिल्पा शेट्टी ने पर्सनल गारंटी दी थी, लेकिन कुछ महीनों बाद वह कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे गईं। बाद में कोठारी को पता चला कि कंपनी के खिलाफ दिवालियापन का केस चल रहा था, जिसकी जानकारी उन्हें पहले नहीं दी गई।

Read More Here:

वेंकटेश अय्यर कहेंगे KKR को अलविदा? SRH ट्रेड की अटकलों पर बल्लेबाज ने खुद दिया जवाब

'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

Follow Us Google News