IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन से पहले ट्रेड विंडो में एक बड़ी हलचल मच गई है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाना लगभग तय माना जा रहा है।
IPL 2026: संजू सैमसन का CSK जाना लगभग तय! रवींद्र जडेजा और सैम करन होंगे RR के हवाले?
IPL 2026 RR and CSK Trade Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) से पहले खिलाड़ियों के ट्रेड बाजार में हलचल तेज हो गई है। इस बार सबसे बड़ा और चौंकाने वाला बदलाव सामने आ सकता है।
जानकारी के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाने का रास्ता लगभग साफ दिखाई दे रहा है। अगर ये ट्रेड फाइनल हो जाता है, तो यह आईपीएल इतिहास के सबसे चर्चित और बड़े ट्रेड्स में शामिल होगा।
कैसे शुरू हुई ट्रेड की बातचीत?
कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है। जडेजा पिछले कुछ सीजन से चेन्नई की रणनीति का अहम हिस्सा रहे हैं और टीम के लिए मैच फिनिशर, ऑलराउंडर और नेतृत्व करने की क्षमता वाले खिलाड़ी माने जाते हैं।
🚨 THE RR AND CSK TRADE DEAL. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2025
- RR asked for Jadeja, Dube and Brevis for Samson.
- CSK rejected the deal.
- CSK offered Jadeja and Curran.
- RR asked for Jadeja and Pathirana.
- CSK rejected the deal. (Express Sports). pic.twitter.com/INJfGxW1R3
हालांकि, नई जानकारी सामने आई है कि राजस्थान सिर्फ रवींद्र जडेजा पर समझौता नहीं करना चाहता। दरअसल, संजू सैमसन जैसे कप्तान को छोड़ने के बदले, फ्रेंचाइजी दो बड़े और असरदार खिलाड़ियों को टीम में लाना चाहती है।
किसे मांग रही है राजस्थान?
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा के साथ साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन की मांग भी की है, जो अपने आक्रामक बल्लेबाजी और डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। इससे यह ट्रेड एक साधारण खिलाड़ी-स्वैप नहीं, बल्कि एक दो-तरफा रणनीतिक फैसला बन जाता है।
IPL 2026 मनी फैक्टर भी दिलचस्प
संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा दोनों का आईपीएल वेतन समान है, 18 करोड़ रुपये। वहीं, सैम करन की कीमत 20.40 करोड़ रुपये है, यानी राजस्थान को जडेजा + करन लेने में थोड़ी अतिरिक्त राशि वहन करनी पड़ सकती है। इससे ये ट्रेड सिर्फ खिलाड़ियों का नहीं, बल्कि मूल्य, भूमिका और टीम संरचना के संतुलन का भी खेल बन गया है।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट
Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन