IPL 2026 Rajasthan Royals Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में, राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने में काफी पैसा खर्च किया, और रवि बिश्नोई की खरीद एक बड़ा चर्चा का विषय बन गई।
IPL 2026 RR Squad: जडेजा को मिला रवि बिश्नोई का साथ, RR ने लगाई करोड़ों की बोली; राजस्थान रॉयल्स का पूरा स्क्वॉड
IPL 2026 RR Full Squad: इस बार आईपीएल 2026 ऑक्शन में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। सभी 10 टीमों ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों पर जमकर पैसा खर्च किया। इस दौड़ में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी पीछे नहीं रही। राजस्थान ने अपनी टीम में रवींद्र जडेजा को साथ देने के लिए रवि बिश्नोई को शामिल किया। आइए आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम पर एक नजर डालते हैं।
ध्यान देने वाली बात ये है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में आयोजित हुआ था। इस ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 16.05 करोड़ रुपये के बचे हुए पर्स के साथ उतरी थी। टीम के पास कुल 9 खाली जगहें थीं, जिनमें से 1 स्लॉट विदेशी खिलाड़ी के लिए रखा गया था।
रवि बिश्नोई के लिए हुआ बिडिंग वॉर
रवि बिश्नोई के लिए ऑक्शन में जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। 2 करोड़ के बेस प्राइस पर सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ((Rajasthan Royals)) ने बोली लगाई। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एंट्री करते हुए बोली 2.2 करोड़ तक बढ़ाई। दोनों टीमों के बीच लगातार मुकाबला चलता रहा और सीएसके ने बोली 4.2 करोड़ तक पहुंचा दी।
आरआर ने पलटवार करते हुए बोली 4.4 करोड़ की, फिर कुछ देर बाद दोबारा आकर 6 करोड़ तक ले गए। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 6.2 करोड़ की बोली लगाई। अंत में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 7.2 करोड़ की अंतिम बोली लगाकर बाजी मार ली और रवि बिश्नोई अपने होम टीम राजस्थान रॉयल्स के हो गए।
Rajasthan Royals ने इन पर लगाई करोड़ों की बोली
- रवि बिश्नोई (कैप्ड): बिड प्राइस- 7.20 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- एडम मिल्ने (कैप्ड): बिड प्राइस- 2.40 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- रवि सिंह (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 95 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- सुशांत मिश्रा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 90 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- कुलदीप सेन (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 75 लाख रुपये, बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
- बृजेश शर्मा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- अमन राव पेराला (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- बृजेश शर्मा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- विग्नेश पुथुर (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
- यश राज पुंजा (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 95 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
आईपीएल 2026 राजस्थान रॉयल्स पूरी टीम
यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, जोफ्रा आर्चर, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, क्वेना मफाका, नंद्रे बर्गर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, रवींद्र जडेजा, सैम करन, डोनोवन फरेरा, रवि बिश्नोई, रवि सिंह, सुशांत मिश्रा, अमन राव पेराला, विग्नेश पुथुर, यश राज पुंजा, बृजेश शर्मा, एडम मिल्ने, कुलदीप सेन, बृजेश शर्मा।
Read More Here: