IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

IPL 2026 Delhi Capitals Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में, दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को खरीदने में काफी पैसा खर्च किया, और आकिब डार की खरीद एक बड़ा चर्चा का विषय बन गई।

iconPublished: 16 Dec 2025, 07:53 PM
iconUpdated: 16 Dec 2025, 10:04 PM

IPL 2026 DC Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 ऑक्शन में, सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए टॉप खिलाड़ियों पर जोरदार बोली लगाई। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी इससे अलग नहीं थी। दिल्ली ने आकिब डार को साइन करके सुर्खियां बटोरीं। ऐसे में आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम पर एक नजर डालें।

ये ध्यान देने वाली बात है कि आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद सेंटर में हुआ था। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ऑक्शन में 21.8 करोड़ रुपये के बचे हुए पर्स के साथ उतरी थी। टीम में 8 खाली जगहें थीं, जिसमें 5 जगहें विदेशी खिलाड़ियों के लिए थीं।

आकिब नबी डार के लिए हुआ बिडिंग वॉर

जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर आकिब नबी डार को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 8.40 करोड़ रुपये में अपने नाम किया। ऑक्शन की शुरुआत दिल्ली ने 30 लाख रुपये की बेस प्राइस से की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने बोली बढ़ाई, लेकिन डीसी ने तुरंत वापसी की। बोली जल्द ही 1 करोड़ के पार पहुंची और आरआर बाहर हो गई। फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद भी रेस में कूदे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने 8.4 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर आकिब नबी को अपनी टीम में शामिल कर लिया।

Delhi Capitals ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे

  • आकिब डार (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 8.40 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
  • पथुम निसांका (कैप्ड): बिड प्राइस- 4 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
  • काइल जैमीसन (कैप्ड): बिड प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • लुंगी एनगिडी (कैप्ड): बिड प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • बेन डकेट (कैप्ड): बिड प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • डेविड मिलर (कैप्ड): बिड प्राइस- 2 करोड़ रुपये, बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • पृथ्वी शॉ (कैप्ड): बिड प्राइस- 75 लाख रुपये, बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
  • साहिल पारख (अनकैप्ड): बिड प्राइस- 30 लाख रुपये, बेस प्राइस- 30 लाख रुपये

आईपीएल 2026 दिल्ली कैपिटल्स पूरी टीम

अक्षर पटेल, केएल राहुल, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रराज निगम, अजय मंडल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, नितीश राणा, आकिब डार, पथुम निसांका, बेन डकेट, डेविड मिलर, काइल जैमीसन, लुंगी एनगिडी, पृथ्वी शॉ, साहिल पारख।

Read More Here:

धोनी के चेले Matheesha Pathirana के लिए KKR ने पानी की तरह बहाया पैसा, 18 करोड़ की लगाई छप्पर फाड़ बोली

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?