IPL 2026 से पहले LSG से जहीर खान की छुट्टी? संजीव गोयनका ने नए मेंटर के लिए बड़ा प्लान

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2026 से पहले अपने मेंटर जहीर खान से अलग होने की तैयारी कर रही है। टीम मैनेजमेंट जल्द ही नए मेंटर की घोषणा कर सकता है।

iconPublished: 13 Aug 2025, 03:35 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 03:37 PM

LSG Mentor Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अगले आईपीएल सीजन से पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी अपने मेंटर जहीर खान से अलग हो सकती है। बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अब एक नए मेंटर की तलाश में है, जिसके पास ज्यादा जिम्मेदारियां हों और जो आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) की दूसरी फ्रेंचाइजियों का भी काम संभाले।

बता दें कि आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर का पद छोड़ दिया था। आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम का मेंटर बनाया गया था। 2018 से 2022 तक जहीर मुंबई इंडियंस से भी जुड़े रहे।

संजीव गोयनका करेंगे बड़ा बदलाव?

एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका, जो इस समय इंग्लैंड में हैं, जल्द ही 'क्रिकेट निदेशक' के नाम की घोषणा कर सकते हैं। यह नया निदेशक न केवल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), बल्कि आरपीएसजी समूह की अन्य टीमों, जैसे कि एसएस20 की डरबन सुपर जायंट्स और 'द हंड्रेड' की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, की साल भर की गतिविधियों की देखरेख करेगा।

For IPL 2026 LSG set part ways Zaheer Khan will Sanjiv Goenka appoint new Mentor

भारत अरुण को मिली बड़ी जिम्मेदारी

एलएसजी ने कुछ हफ्ते पहले भरत अरुण को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। एक सूत्र के अनुसार, अरुण की भूमिका भी काफी बड़ी होगी। उन्हें अगले साल से डरबन सुपर जायंट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए युवा तेज गेंदबाजों को ढूंढ़ने और उन्हें निखारने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।

आईपीएल 2025 में LSG का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। पंत की कप्तानी में लखनऊ आईपीएल 2025 में मिला-जुला प्रदर्शन दिखा पाई। लेकिन निरंतरता की कमी के कारण टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स 14 में से 6 मैच जीतने में कामयाब रही और 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने अपना आईपीएल 2025 अभियान 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर समाप्त किया।

Read More Here:

'जवान शहीद हों और हम क्रिकेट खेलें...' पाकिस्तान से मैच खेलने पर भड़के हरभजन सिंह, BCCI के फैसले पर उठाए सवाल

12 साल बाद MS Dhoni को मिलेगा इंसाफ? ₹100 करोड़ मानहानि केस पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जानें पूरा मामला

'रियान पराग हैं वजह...' संजू सैमसन के RR छोड़ने पर पूर्व CSK बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान, बताई पर्दे के पीछे की कहानी

जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति

Follow Us Google News