IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2026 से पहले अपने मेंटर जहीर खान से अलग होने की तैयारी कर रही है। टीम मैनेजमेंट जल्द ही नए मेंटर की घोषणा कर सकता है।
IPL 2026 से पहले LSG से जहीर खान की छुट्टी? संजीव गोयनका ने नए मेंटर के लिए बड़ा प्लान

LSG Mentor Zaheer Khan: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अगले आईपीएल सीजन से पहले अपनी टीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एलएसजी अपने मेंटर जहीर खान से अलग हो सकती है। बताया जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट अब एक नए मेंटर की तलाश में है, जिसके पास ज्यादा जिम्मेदारियां हों और जो आरपीएसजी ग्रुप (RPSG Group) की दूसरी फ्रेंचाइजियों का भी काम संभाले।
बता दें कि आईपीएल 2023 के बाद गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर का पद छोड़ दिया था। आईपीएल 2025 से पहले जहीर खान को टीम का मेंटर बनाया गया था। 2018 से 2022 तक जहीर मुंबई इंडियंस से भी जुड़े रहे।
संजीव गोयनका करेंगे बड़ा बदलाव?
एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका, जो इस समय इंग्लैंड में हैं, जल्द ही 'क्रिकेट निदेशक' के नाम की घोषणा कर सकते हैं। यह नया निदेशक न केवल लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), बल्कि आरपीएसजी समूह की अन्य टीमों, जैसे कि एसएस20 की डरबन सुपर जायंट्स और 'द हंड्रेड' की मैनचेस्टर ओरिजिनल्स, की साल भर की गतिविधियों की देखरेख करेगा।

भारत अरुण को मिली बड़ी जिम्मेदारी
एलएसजी ने कुछ हफ्ते पहले भरत अरुण को अपना नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। एक सूत्र के अनुसार, अरुण की भूमिका भी काफी बड़ी होगी। उन्हें अगले साल से डरबन सुपर जायंट्स और मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए युवा तेज गेंदबाजों को ढूंढ़ने और उन्हें निखारने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
A promising Indian attack, and Bharat Arun guiding them. We can't wait to get started 🩵 pic.twitter.com/7Jn0xcheTo
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) July 31, 2025
आईपीएल 2025 में LSG का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इतिहास की सबसे महंगी बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया। इसके साथ ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई। पंत की कप्तानी में लखनऊ आईपीएल 2025 में मिला-जुला प्रदर्शन दिखा पाई। लेकिन निरंतरता की कमी के कारण टीम टॉप-4 में जगह नहीं बना पाई। आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स 14 में से 6 मैच जीतने में कामयाब रही और 8 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम ने अपना आईपीएल 2025 अभियान 12 अंकों के साथ 7वें नंबर पर समाप्त किया।
Read More Here:
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे एशिया कप 2025? स्टार पेसर के वर्कलोड मैनेज करने के लिए BCCI ने बनाई ये रणनीति