IPL से रिटायरमेंट के बाद रविचंद्रन अश्विन शुरू करेंगे नई पारी, पोस्ट कर बताया फ्यूचर प्लान

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान भी साफ कर दी है।

iconPublished: 27 Aug 2025, 02:23 PM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 02:27 PM

Ravichandran Ashwin Future Plan: भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले से उनके फैंस हैरान हैं। ऐसे में अश्विन के फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या वे उन्हें खेलते हुए देख पाएंगे या नहीं। इसके साथ ही कई फैंस इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि आईपीएल से संन्यास के बाद वो क्या करेंगे। ऐसे में हमारे साथ जानिए कि रविचंद्रन अश्विन का फ्यूचर प्लान क्या है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद पोस्ट करके दी है।

बता दें कि 38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा थे। लेकिन यह सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ़ 7 विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 9.12 और गेंदबाजी औसत 40.42 रहा। वहीं, पांच बार की चैंपियन सीएसके टीम इस सीजन पॉइंट्स टेबल में भी सबसे निचले पायदान पर रही।

रविचंद्रन अश्विन का फ्यूचर प्लान

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल रिटायरमेंट की घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर की। जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि वे अब कहां क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. रविचंद्रन अश्विन ने पोस्ट में लिखा, "आज का दिन खास है और इसी वजह से नई शुरुआत भी खास है। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा आईपीएल करियर आज खत्म हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर दुनिया की अलग-अलग लीग्स में शुरू होगा।"

इसका मतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भविष्य में सीपीएल, एसए20, एमएलसी, बिग बैश लीग जैसी किसी विदेशी क्रिकेट लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। अब देखना यह है कि अश्विन किस लीग में अपनी दिलचस्पी दिखाते हैं।

Ravichandran Ashwin आईपीएल टीम

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को 2025 की मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसे उनकी ‘घर वापसी’ कहा गया क्योंकि वह 2009 से 2015 तक सीएसके का अहम हिस्सा रहे थे। इसके बाद वे राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (2017), पंजाब किंग्स (2018-19), दिल्ली कैपिटल्स (2020-2021) और राजस्थान रॉयल्स (2022-24) के लिए भी खेल चुके हैं।

R Ashwin announced IPL retirement play various cricket leagues

विदेशी लीग कैसे खेल सकते हैं भारतीय क्रिकेटर?

आपने विदेशी क्रिकेटरों को भारत या दुनिया की कई क्रिकेट लीगों में खेलते देखा होगा। लेकिन आपने भारतीय क्रिकेटरों को खेलते हुए कम ही देखा होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीसीसीआई के साथ कॉन्ट्रैक्ट करने वाला कोई भी भारतीय क्रिकेटर दुनिया की किसी भी क्रिकेट लीग में नहीं खेल सकता। इसके साथ ही, भारतीय क्रिकेटर तब तक किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते जब तक कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास न ले लें और आईपीएल से अपना नाता न तोड़ लें।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News