4 जून की बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले विराट कोहली, RCB की जीत की खुशी में छा गया था मातम

Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार विराट कोहली (Virat Kohli) ने आखिरकार 4 जून को बेंगलुरु में हुई दुखद भगदड़ की घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। यह घटना आरसीबी की आईपीएल 2025 की खिताबी जीत के बाद हुई थी।

iconPublished: 03 Sep 2025, 11:03 AM
iconUpdated: 03 Sep 2025, 11:05 AM

Virat Kohli on Bangalore Stampede: टीम इंडिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार 4 जून को बेंगलुरु में हुई उस दुखद घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया था।

बता दें कि यह वही दिन था जब आईसीबी ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीती थी। लेकिन जश्न का यह मौका पल भर में मातम में बदल गया, जब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई फैंस घायल हो गए।

विराट कोहली का भावुक मैसेज

आरसीबी ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। अपने मैसेज में, कोहली ने हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, "जिंदगी में कुछ भी आपको 4 जून जैसी दिल दहला देने वाली दुर्घटना के लिए तैयार नहीं करता। जो हमारी फ्रैंचाइजी के इतिहास का सबसे बड़ा जश्न होना चाहिए था, वह एक त्रासदी में बदल गया। मेरी प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया और उन प्रशंसकों के साथ हैं जो घायल हुए। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का हिस्सा है। हम सब मिलकर आगे बढ़ेंगे सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ।"

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर उठे सवाल

इस हादसे के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भविष्य भी खतरे में पड़ता दिख रहा है। जस्टिस कुन्हा आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम बड़े आयोजनों के लिए सुरक्षित नहीं है। रिपोर्ट में स्टेडियम की स्ट्रक्चर और डिजाइन को "अनुपयुक्त और असुरक्षित" बताया गया है। आयोग ने साफ लिखा है कि यहां बड़े पैमाने पर आयोजन जनता की सुरक्षा के लिए खतरा है।

after 91 days Virat Kohli opens up on Bangalore Stampede RCB share statement on social media platform

कमीशन ने इस हादसे के लिए आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को जिम्मेदार ठहराया है। अगर सिफारिशों को लागू किया गया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2026 से अपने घरेलू मैदान से हाथ धोना पड़ सकता है।

आईपीएल 2025 में Virat Kohli के आंकड़े

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2025 में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस सीजन 15 मैच खेले थे। इन 15 मैचों में कोहली ने 54.75 की औसत से 657 रन बनाए थे। जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर थे। आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए थे। जिसमें चार चौके शामिल थे।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! Mitchell Starc ने किया संन्यास का ऐलान, जानें वजह

एशिया कप 2025 से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई गौतम गंभीर की टेंशन! शुभमन गिल-शिवम दुबे का कटेगा प्लेइंग XI से पत्ता?

DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News