इंडिया में एक्शन में दिखेंगे Cristiano Ronaldo! कब और कहां देखें FC Goa vs Al-Nassr मैच? नोट कर लें डेट

Cristiano Ronaldo: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब भारत आने वाले हैं। जहां वह अल-नस्र (Al-Nassr) के लिए एफसी गोवा (FC Goa) के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। तो यहां जानें कि आप यह मैच कब और कहां देख सकते हैं।

iconPublished: 17 Aug 2025, 12:13 PM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 12:17 PM

Where to watch Cristiano Ronaldo in India: इस साल भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा अक्टूबर के महीने में आने वाला है। दुनिया के स्टार फुटबॉलरों में गिने जाने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहली बार भारत में कोई ऑफिशियल मैच खेलते नजर आएंगे। रोनाल्डो अपनी टीम अल-नस्र (Al-Nassr) के साथ एएफसी चैंपियंस लीग 2 (AFC Champions League 2) में हिस्सा लेने आ रहे हैं।

ये मैच भारतीय क्लब एफसी गोवा और सऊदी अरब की दिग्गज टीम अल-नस्र के बीच खेला जाएगा। रोनाल्डो का भारत आना भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जो स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा।

कब और कहां होगा मुकाबला?

एएफसी चैंपियंस लीग 2 के ग्रुप स्टेज के मैच होम-अवे फॉर्मेट में खेले जाएंगे। इस फॉर्मेट के तहत, एफसी गोवा 22 अक्टूबर, 2025 को गोवा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अल-नस्र की मेजबानी करेगा। इसके बाद, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम 5 नवंबर, 2025 को अपने घरेलू मैदान रियाद (सऊदी अरब) में एफसी गोवा से भिड़ेगी। फुटबॉल पंडितों का मानना है कि अल-नस्र इस ऐतिहासिक मुकाबले में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारेगा और रोनाल्डो का खेलना लगभग तय है।

भारत में कहां देख पाएंगे Cristiano Ronaldo वाला लाइव मैच?

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि इस मैच का सीधा प्रसारण फैनकोड ऐप पर किया जाएगा। ऐसे में आप फैनकोड ऐप को मोबाइल, लैपटॉप और टीवी पर सेट करके देख सकते हैं। यानी देशभर के फुटबॉल प्रेमी घर बैठे इस ऐतिहासिक मैच का आनंद ले सकेंगे।

एफसी गोवा का शेड्यूल (ग्रुप डी)

एफसी गोवा को एएफसी चैंपियंस लीग 2 में अल-नस्र (सऊदी अरब), अल-जवारा (इराक) और इस्तिकोल (ताजिकिस्तान) के साथ ग्रुप डी में रखा गया है।

  • 17 सितंबर 2025: बनाम अल-जवरा (होम, गोवा)
  • 1 अक्टूबर 2025: बनाम इस्तिक्लोल (अवे, ताजिकिस्तान)
  • 22 अक्टूबर 2025: बनाम अल-नस्र (होम, गोवा)
  • 5 नवंबर 2025: बनाम अल-नस्र (अवे, रियाद)
  • 26 नवंबर 2025: बनाम अल-जवरा (अवे, इराक)
  • 24 दिसंबर 2025: बनाम इस्तिक्लोल (होम, गोवा)

Read More Here:

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

Follow Us Google News