Cristiano Ronaldo: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए बड़ी खबर है। ग्लोबल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम अल-नस्र और भारत की एफसी गोवा के बीच एएफसी चैंपियंस लीग 2 के मैच ने भारतीय फैंस में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।
भारत में कब एक्शन में दिखेंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट

When Will Play Cristiano Ronaldo in India: भारतीय फुटबॉल प्रेमियों को इस साल का सबसे बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी टीम अल-नस्र के साथ भारत आ रहे हैं। मौका है एएफसी चैंपियंस लीग 2 के ग्रुप स्टेज मैचों का, जहां भारतीय क्लब एफसी गोवा और सऊदी अरब की दिग्गज टीम अल-नस्र आमने-सामने होंगी।
यह पहली बार होगा जब क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) भारत में किसी ऑफिशियल कॉम्पिटिटिव मैच में खेलेंगे। जाहिर है, यह पल भारतीय फ़ुटबॉल के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।
Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे?
एएफसी चैंपियंस लीग 2 का ग्रुप स्टेज होम-अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इस फॉर्मेट के तहत, एफसी गोवा 22 अक्टूबर को गोवा में अल-नस्र की मेजबानी करेगा। इसके बाद, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम 5 नवंबर को रियाद में गोवा से भिड़ेगी। माना जा रहा है कि अल-नस्र दोनों मैचों में अपनी सबसे मजबूत टीम उतारेगा और रोनाल्डो का खेलना लगभग तय है।
🚨 RONALDO IS COMING TO INDIA 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 15, 2025
- Cristiano Ronaldo is coming to India as Al Nassr will face FC Goa in the AFC Champions League. pic.twitter.com/vw6tkAojO1
रोनाल्डो की धुआंधार फॉर्म
40 साल की उम्र में भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जादू बरकरार है। हाल ही में प्री-सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो एवे के खिलाफ हैट्रिक और अल्मेरिया के खिलाफ दो गोल दागे। उनकी फिटनेस और जुनून आज भी वैसा ही है जैसा उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में दिखाया था। यही वजह है कि भारत में उनके फैंस उनके आने को लेकर उत्साहित हैं।
एएफसी चैंपियंस लीग 2 के ग्रुप डी में एफसी गोवा का शेड्यूल
एफसी गोवा को ग्रुप डी में रखा गया है, जिसमें अल-नस्र, इराक की अल-जवरा और ताजिकिस्तान की एफसी इस्तिकोल शामिल हैं। गोवा की टीम अपना पहला मैच 17 सितंबर को अल-जवरा के खिलाफ खेलेगी, जबकि उसका आखिरी लीग मैच 24 दिसंबर को इस्तिकोल के खिलाफ होगा।
- 17 सितंबर: बनाम अल-जवरा (होम)
- 1 अक्टूबर: बनाम इस्तिकलोल (अवे)
- 22 अक्टूबर: बनाम अल-नस्र (होम)
- 5 नवंबर: बनाम अल-नस्र (अवे)
- 26 नवंबर: बनाम अल-जवरा (अवे)
- 24 दिसंबर: बनाम इस्तिकलोल (होम)
Read More Here:
रोहित-विराट पर आलोचना के बाद कमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? दिग्गज ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी
कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद