GOAT India Tour 2025 के तहत लियोनल मेसी भारत पहुंच चुके हैं। कोलकाता से शुरू होकर हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली तक फैले इस दौरे में मेसी मैत्री मैच खेलेंगे, कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।
Lionel Messi: लियोनल मेसी भारत के किन शहरों में जाएंगे? पीएम मोदी-सचिन तेंदुलकर से करेंगे मुलाकात; एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल
Table of Contents
Lionel Messi India schedule: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार लियोनल मेसी आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित GOAT India Tour 2025 के लिए भारत पहुंच चुके हैं। तीन दिनों के इस खास दौरे की शुरुआत कोलकाता से हुई, जहां नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही मेसी का भव्य स्वागत किया गया। देर रात पहुंचे मेसी को देखने के लिए हजारों फैंस उमड़ पड़े और माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया।
मेसी अकेले नहीं आए हैं, बल्कि उनके साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल जैसे दिग्गज सितारे भी भारत पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान मेसी न सिर्फ फुटबॉल मैचों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, बल्कि देश की कई बड़ी हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे। कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली चार बड़े शहरों में उनका यह दौरा भारतीय खेल प्रेमियों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है।
कोलकाता से हुई GOAT इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत
मेसी का पहला पड़ाव कोलकाता रहा, जहां उनका शेड्यूल काफी व्यस्त है। यहां वह अपनी 70 फुट ऊंची प्रतिमा का वर्चुअल अनावरण करेंगे, जिसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में संगीत कार्यक्रम और मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन होगा।
इस दौरान उनके भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से मिलने की भी पूरी संभावना है। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मेसी को सम्मानित कर सकती हैं। फुटबॉल प्रेमी इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हैदराबाद में खेल और संगीत का महासंगम
कोलकाता के बाद लियोनल मेसी हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 7v7 मैत्री मैच खेला जाएगा। GOAT टूर हैदराबाद की सलाहकार पार्वती रेड्डी के मुताबिक, सिंगरेनी आरआर9 और अपर्णा-मेसी ऑल स्टार्स के बीच यह मुकाबला 15-20 मिनट का होगा।
#WATCH | West Bengal: Star footballer Lionel Messi greets his fans at Salt Lake Stadium in Kolkata
— ANI (@ANI) December 13, 2025
A friendly match and a felicitation ceremony will be organised here. #Messi𓃵 #MessiInIndia
(Video Source: DD Sports) pic.twitter.com/BmxhJ7PQAT
खास बात यह है कि मैच से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी और मेसी साथ मिलकर ‘बॉल ड्रिबल’ करते नजर आएंगे। विजेता टीम का फैसला पेनल्टी शूटआउट से होगा। आयोजन के बाद संगीत कार्यक्रम भी रखा गया है, जिससे स्टेडियम में उत्सव जैसा माहौल बनने की उम्मीद है।
मुंबई में सेलिब्रिटी मैच और चैरिटी शो
हैदराबाद के बाद मेसी रविवार सुबह मुंबई पहुंचेंगे। यहां वह क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया में पैडल कप में हिस्सा लेंगे, इसके बाद एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेला जाएगा। वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के बाद चैरिटी फैशन शो का भी आयोजन किया जाएगा। आयोजकों के मुताबिक, अब तक हजारों टिकट बिक चुके हैं और स्टेडियम के पूरी तरह भरने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 60 लोगों ने मेसी के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए 10 लाख रुपये दिए हैं, जिसकी राशि युवा खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल क्लिनिक में इस्तेमाल की जाएगी।
दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात, दौरे का होगा समापन
GOAT इंडिया टूर का अंतिम पड़ाव नई दिल्ली है। यहां लियोनल मेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे, जो इस दौरे का सबसे खास पल माना जा रहा है। इसके अलावा अरुण जेटली स्टेडियम में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मिनर्वा एकेडमी के युवा खिलाड़ियों का अभिनंदन किया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच मेसी का यह दौरा भारतीय फुटबॉल के लिए एक ऐतिहासिक मौका माना जा रहा है।
Lionel Messi के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
13 दिसंबर – कोलकाता
रात 1:30 बजे: कोलकाता आगमन
सुबह 9:30–10:30 बजे: मिलन समारोह
सुबह 10:30–11:15 बजे: मेसी की प्रतिमा का अनावरण
सुबह 11:15–11:25 बजे: युवा भारती आगमन
दोपहर 12:00–12:30 बजे: सॉल्ट लेक स्टेडियम में मैत्री मैच व सम्मान समारोह
दोपहर 2:00 बजे: हैदराबाद के लिए रवाना
13 दिसंबर – हैदराबाद
शाम 7:00 बजे: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 7v7 मैच और संगीत कार्यक्रम
14 दिसंबर – मुंबई
दोपहर 3:30 बजे: पैडल कप (CCI)
शाम 4:00 बजे: सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच
शाम 5:00 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम और चैरिटी फैशन शो
15 दिसंबर – नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
दोपहर 1:30 बजे: अरुण जेटली स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम