Lionel Messi Event: दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के इंडिया टूर के दूसरे पड़ाव, हैदराबाद में GOAT कप एग्जीबिशन मैच के दौरान फैंस ने कुछ यादगार पल देखे। इनमें लियोनल मेसी का मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरना भी शामिल था।
रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर उतरे लियोनल मेसी, सीएम संग खेला फुटबॉल; VIDEO हुआ वायरल
Revanth Reddy Play Football with Lionel Messi: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार, 13 दिसंबर की शाम फुटबॉल प्रेमियों के लिए यादगार बन गई, जब दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी GOAT कप प्रदर्शनी मैच में शामिल हुए।
ये आयोजन लियोनल मेसी (Lionel Messi) के तीन दिवसीय भारत दौरे का हिस्सा था। शाम करीब 7:55 बजे जैसे ही मेस्सी स्टेडियम पहुंचे, हजारों फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई और पूरा माहौल जश्न में बदल गया।
सीएम संग Lionel Messi ने खेला फुटबॉल
इस इवेंट का सबसे यादगार पल तब आया जब लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर फुटबॉल खेला। दोनों ने कुछ शानदार पास दिए, और फिर मेसी ने बहुत आसानी से गोल कर दिया। जैसे ही गेंद नेट में लगी, पूरा स्टेडियम तालियों और "मेसी, मेसी!" के नारों से गूंज उठा। इस पूरे पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस इसे बार-बार देख रहे हैं।
VIDEO | Hyderabad: Argentine football icon Lionel Messi graces the field at Rajiv Gandhi International Cricket Stadium and plays football with Telangana CM Revanth Reddy.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)#MessiInIndia #Hyderabad #Telangana pic.twitter.com/O4DZ0OcIhC
कोलकाता में हुआ बवाल
ये ध्यान देने वाली बात है कि दिन में पहले कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनेल मेसी के इवेंट में हालात बिगड़ गए थे। वहां करीब 50,000 दर्शक जमा हुए थे। कई फैंस ने 4,000 से 12,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे, जबकि कुछ ने ब्लैक मार्केट में टिकट पर 20,000 रुपये तक खर्च किए थे। हालांकि, VIPs, नेताओं और सिक्योरिटी कर्मियों की भीड़ के कारण, आम दर्शक मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाए। जैसे-जैसे गुस्सा बढ़ा, कुछ फैंस ने बोतलें और कुर्सियां फेंकीं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

लियोनल मेसी का अगला शेड्यूल
फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी भारत में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। 13 दिसंबर के बाद उनका पूरा कार्यक्रम कुछ इस तरह है:
- 14 दिसंबर – मुंबई
दोपहर 3:30 बजे: CCI में होने वाले पैडल कप में शामिल होंगे।
शाम 4 बजे: एक सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच खेलेंगे।
शाम 5 बजे: वानखेड़े स्टेडियम में खास कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जहां चैरिटी फैशन शो भी होगा। - 15 दिसंबर – नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
दोपहर 1:30 बजे: अरुण जेटली स्टेडियम में कार्यक्रम, जहां मिनर्वा अकादमी के खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन