Ousmane Dembele: फ्रांस के ओस्मान डेम्बेले ने जीता बैलोन डी’ओर, स्टेज पर दिखा भावुक पल

फ्रांस के स्टार विंगर ओस्मान डेम्बेले ने बैलोन डी’ओर 2025 जीतकर इतिहास रच दिया। PSG खिलाड़ी ने 53 मैचों में 35 गोल और 14 असिस्ट के दम पर यह खिताब अपने नाम किया।

iconPublished: 23 Sep 2025, 09:12 AM
iconUpdated: 23 Sep 2025, 09:18 AM

Ousmane Dembele wins Ballon d'Or: पेरिस के थिएटर डु शातले में आयोजित 69वें बैलोन डी’ओर अवॉर्ड्स का गवाह बना पूरा फुटबॉल जगत। पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के स्टार विंगर ओस्मान डेम्बेले ने अपने करियर का पहला बैलोन डी’ओर जीतकर फ्रांस को गौरवान्वित किया।

ट्रॉफी हाथों में लेते ही डेम्बेले (Ousmane Dembele) के चेहरे पर खुशी और आंखों में भावुकता साफ झलक रही थी। 28 साल के डेम्बेले ने इस प्रतिष्ठित खिताब की रेस में बार्सिलोना के युवा सनसनी लामिन यमाल और PSG के ही मिडफील्डर विटिन्हा को पीछे छोड़ दिया।

Ousmane Dembele के लिए शानदार रहा था पिछला सीजन

पिछले सीजन में डेम्बेले (Ousmane Dembele) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 53 मैचों में 35 गोल दागे और 14 असिस्ट दिए। लगातार चोटों और फॉर्म में गिरावट के दौर से जूझने के बाद यह खिताब उनके लिए बेहद खास रहा। डेम्बेले (Ousmane Dembele) इससे पहले चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द सीजन भी चुने गए थे और PSG की ऐतिहासिक यूरोपीय सफलता में उनका योगदान निर्णायक रहा।

Ousmane Dembélé holding a golden Ballon d’Or trophy with intricate designs. He is wearing a dark suit, white shirt, and a wristwatch. The background is dark with blue lighting.

महिला फुटबॉल में एताना बोन्मटी का जलवा

महिला कैटेगिरी में बार्सिलोना की मिडफील्डर एताना बोन्मटी ने लगातार तीसरी बार बैलोन डी’ओर जीतकर इतिहास रच दिया। 26 साल की स्पेनिश स्टार ने इस बार भी अपने निरंतर प्रदर्शन से महिला फुटबॉल में दबदबा बनाए रखा। भले ही बार्सिलोना का यूरोपीय अभियान उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, लेकिन बोन्मटी ने अपने खेल से कोई कमी नहीं छोड़ी।

Image

डोनारुम्मा को याशिन ट्रॉफी, PSG बना क्लब ऑफ द सीजन

समारोह में PSG के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को याशिन ट्रॉफी (सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर) से सम्मानित किया गया। वहीं महिला कैटेगिरी में बार्सिलोना की विकी लोपेज को विमेंस कोपा ट्रॉफी मिली। इंग्लैंड की मैनेजर सरिना वीगमैन और चेल्सी की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन भी पुरस्कार पाने वालों में शामिल रहीं। इस अवॉर्ड नाइट पर PSG को क्लब ऑफ द सीजन का खिताब भी दिया गया, जिसने क्लब की ताकत और प्रभाव को और मजबूत किया।

Read more: IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने बीच मैच में छोड़ा टीम इंडिया का साथ, अब इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जिम्मेदारी

Shahid Afridi: भारत से हार के बाद शाहिद अफरीदी ने अपने ही बोर्ड की लगाई क्लास, शोएब अख्तर को लेकर दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News