Israel-Gaza: इजराइल और गाजा में काफी वक्त से युद्ध जारी है। इसी बीच सामने आई खबर में बताया गया कि इजराइल खुद गाजा की मदद करेगा, लेकिन इसमें नॉर्वे फुटबॉल फेडरेशन का सपोर्ट होगा। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
इजराइल करेगा गाजा की मदद! नॉर्वे फुटबॉल फेडरेशन की चाल से 'बेंजामिन नेतन्याहू' को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

Israel-Gaza, Norway Football Federation: इजराइल और गाजा के बीच बीते लंबे से युद्ध जारी है, जिस पर पूरी दुनिया की अलग-अलग राय है। लेकिन गौर करने वाली बात यह भी है कि पिछले कुछ समय से खेल जगत में इजराइल का जमकर विरोध भी हो रहा है, खासकर फुटबॉल में। अब दोनों के युद्ध के बीच चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि इजराइल अप्रत्यक्ष रूप से गाजा की मदद करेगा।
इजराइल के जरिए गाजा की जाने वाली मदद में नॉर्वे फुटबॉल फेडरेशन का बड़ा हाथ है। दरअसल नॉर्वे फुटबॉल ने कहा कि वह गाजा में मानवीय पीड़ा के प्रति उदासीन नहीं रह सकता। इसके लिए उन्होंने इजराइल का सहारा लेते हुए गाजा की मदद करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। इससे इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गुस्से से आग बबूला भी हो सकते हैं।
क्या है पूरा माजरा? (Israel-Gaza)
तो आपको बता दें कि नॉर्वे और इजराइल के बीच 11 अक्टूबर को ओस्लो (नॉर्वे की राजधानी) में वर्ल्ड कप क्वालीफायर का एक मैच खेला जाएगा। नॉर्वेजियन फुटबॉल फेडरेशन की अध्यक्ष ने कहा कि इस मैच के टिकट से होने वाली धनराशि को गाजा में क मानवीय संगठन को दान करना चाहते हैं।

लिसे क्लेवनेस ने क्या कहा
ESPN में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि नॉर्वेजियन फुटबॉल फेडरेशन की अध्यक्ष लिसे क्लेवनेस ने कहा, "न तो हम और न ही कोई और ऑर्गेनाइजेशन गाजा में नागरिक आबादी को लंबे समय से हो रही मानवीय पीड़ा और असंगत हमलों के प्रति उदासीन रह सकते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "हम इस धनराशि को एक मानवीय संगठन को दान करना चाहते हैं जो हर दिन गाजा में लोगों की जान बचाता है और जमीनी स्तर पर तुरंत आपातकालीन मदद देता है।" हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि टिकट की बिक्री से नॉर्वेजियन फुटबॉल फेडरेशन को कितनी कमाई होगी।
इजराइल फुटबॉल महासंघ का आया रिएक्शन
इस मामले पर इजराइल फुटबॉल महासंघ की तरफ से भी रिएक्शन देखने को मिला। इजराइल फुटबॉल की तरफ से कहा गया कि नॉर्वे को उन हमलों की भी निंदा करने की बात कही जो 7 अक्टूबर, 2023 में किए गए थे। इसके अलावा बंधक बनाए जाने के लिए भी निंदा करने की बात कही गई।

'आतंकवादी संगठन के लिए ना इस्तेमाल हो पैसा'
'द टेलीग्राफ' के मुताबिक, इजराइली महासंघ ने नॉर्व से यह भी पक्का करने को कहा कि यह पैसा किसी आतंकवादी संगठनों या व्हेल के शिकार के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
मुकाबले के लिए 3000 टिकट कम बिकेंगे
गौरतलब है कि इजराइल के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैच के लिए नॉर्वे ने तैयारी शुरू कर दी है। नॉर्वे फुटबॉल महासंघ ने बताया कि वो इजराइल के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए UEFA और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा का इंतजाम कर रहे हैं। सुरक्षा के चलते मुकाबले के 3000 टिकट कम बेचे जाएंगे।
ओस्लो के उलेवाल स्टेडियम में करीब 26,000 दर्शक मैच देखते हैं। वहीं अक्टूबर 2023 से इजराइल सुरक्षा के चलते अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पा रहा है।
Read more: क्या है 'ब्रोंको टेस्ट'? भारतीय खिलाड़ियों करना होगा पास, कम होगी 'बेईमानी'; आसान भाषा में समझें