Durand Cup 2025: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डूरंड कप 2025 के फाइनल में डेब्यू कर रही टीम डायमंड हार्बर को 6-1 से हराकर इतिहास रच दिया।
34 साल बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने रचा इतिहास, डायमंड हार्बर को बुरी तरह रौंदाकर दूसरी बार जीता डूरंड कप

Durand Cup 2025 Final Highlights: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डूरंड कप 2025 के फाइनल में डेब्यू कर रही टीम डायमंड हार्बर को 6-1 से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पिछले 34 सालों में लगातार दो बार डूरंड कप का खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले, ईस्ट बंगाल ने 1989 से 1991 तक लगातार तीन बार यह ट्रॉफी जीती थी।
मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच कुछ देर तक मुकाबला बराबरी का रहा, लेकिन इसके बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया। टीम ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली और डायमंड हार्बर को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का रहा जलवा
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए पहला गोल असीर अख्तर ने 30वें मिनट में किया। इसके बाद पार्थिब गोगोई ने 46वें मिनट में दूसरा गोल करके टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। दूसरे हाफ की शुरुआत में थोई सिंह ने 50वें मिनट में शानदार गोल करके टीम को 3-0 से आगे कर दिया। डायमंड हार्बर के लिए एकमात्र गोल लुका माजसेन ने 68वें मिनट में किया।
View this post on Instagram
इसके बाद भी नॉर्थईस्ट यूनाइटेड का आक्रमण जारी रहा। टीम के स्पेनिश खिलाड़ी जाइरो सैम्पेरियो और एंडी रोड्रिगेज ने 81वें और 85वें मिनट में दो और गोल दागे। मैच के आखिरी क्षणों में अलादीन अजारे ने पेनल्टी पर टीम के लिए छठा गोल दागकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
Durand Cup 2025 में हीरो बने अलादीन अजारे
टूर्नामेंट में 8 गोल करने वाले मोरक्को के फुटबॉलर अलाउद्दीन अजारे को गोल्डन बॉल (बेस्ट खिलाड़ी) और गोल्डन बूट (टॉप गोल स्कोरर) दोनों अवॉर्ड मिले। गुरमीत सिंह को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को कितनी मिली प्राइज मनी
डूरंड कप 2025 जीतने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 1.21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है, जबकि उपविजेता डायमंड हार्बर को 60 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा, टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को 25-25 लाख रुपये मिले हैं। इस जीत के साथ, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड लगातार दूसरी बार डूरंड कप जीतने वाली इतिहास की 12वीं टीम बन गई है और ईस्ट बंगाल और मोहन बागान जैसे दिग्गज क्लबों के लीजेंडरी क्लब में शामिल हो गई है।
Read More Here: