भारत दौरे पर लियोनेल मेसी करेंगे PM मोदी, एमएस धोनी और विराट कोहली से मुलाकात; जानें तारीख

Lionel Messi Tour: फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेसी इस साल भारत दौरे पर आएंगे। कोलकाता से शुरू होने वाले इस टूर में वे अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे और पीएम मोदी, विराट कोहली व एमएस धोनी से मुलाकात करेंगे।

iconPublished: 15 Aug 2025, 05:09 PM

Lionel Messi India Tour: फुटबॉल के महान खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी का भारत दौरा आखिरकार पक्का हो गया है। अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार का गोट टूर ऑफ इंडिया 2025 12 दिसंबर को कोलकाता से शुरू होगा। इवेंट के प्रमोटर सतद्रु दत्ता ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की।

इस दौरे में मेसी तीन अन्य शहरों अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली का भी दौरा करेंगे। यात्रा का समापन 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ होगा। यह मेसी का भारत में 2011 के बाद पहला दौरा होगा। तब वे अर्जेंटीना टीम के साथ वेनेजुएला के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में दोस्ताना मैच खेलने आए थे।

कोलकाता पहुंचेंगे Lionel Messi

मेसी (Lionel Messi) 12 दिसंबर की रात को कोलकाता पहुंचेंगे और यहां दो दिन व एक रात रुकेंगे। 13 दिसंबर की सुबह उनका ‘मीट एंड ग्रीट’ इवेंट होगा, जिसमें एक खास फूड और टी फेस्टिवल भी शामिल रहेगा। चाय प्रेमी मेसी के लिए यहां अर्जेंटीना के माते टी और भारतीय असम टी का खास फ्यूज़न पेश किया जाएगा। साथ ही बंगाल की खास मछलियां, हिल्सा और मिठाइयां भी परोसी जाएंगी।

India left a lasting impression on me: Messi - The Hindu

इस दिन मेसी (Lionel Messi) की अब तक की सबसे बड़ी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, उसके बाद ‘गोट कॉन्सर्ट’ और ‘गोट कप का आयोजन ईडन गार्डन्स या साल्ट लेक स्टेडियम में होगा। इसके अलावा, दुर्गा पूजा के दौरान उनके नाम का 25 फीट ऊंचा और 20 फीट चौड़ा विशाल म्यूरल भी तैयार होगा, जिस पर फैंस मैसेज लिख सकेंगे।

सौरव गांगुली समेत और लेजेंड होंगे मौजूद

गोट कप में मेसी (Lionel Messi) के साथ सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाइचुंग भूटिया जैसे सितारे खेलेंगे। टिकट की शुरुआती कीमत 3,500 रुपये होगी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मेसी को सम्मानित करेंगी। सुरक्षा को लेकर कोलकाता पुलिस और मेसी की टीम सख्त इंतजाम करेगी।

BCCI president-elect Sourav Ganguly also the face of ISL - OrissaPOST

अहमदाबाद, मुंबई और दिल्ली में खास कार्यक्रम

13 दिसंबर की शाम मेसी अहमदाबाद जाएंगे, जहां अदाणी फाउंडेशन द्वारा निजी कार्यक्रम होगा। 14 दिसंबर को मुंबई में सीसीआई ब्रेबोर्न में मीट-एंड-ग्रीट के बाद वानखेड़े स्टेडियम में गोट कॉन्सर्ट और गोट कप होगा। इसके साथ ही मुंबई पैडल गोट कप भी होगा, जिसमें शाहरुख खान और लिएंडर पेस जैसे सितारों के शामिल होने की संभावना है।

Which four Indian cricketers have won the Rajiv Gandhi Khel Ratna award?

मुंबई में ही मेसी की मुलाकात क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और रोहित शर्मा से कराने की योजना है। बॉलीवुड से रणवीर सिंह, आमिर खान और टाइगर श्रॉफ भी इस कार्यक्रम का हिस्सा हो सकते हैं। 15 दिसंबर को दिल्ली में मेसी पीएम मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे और फिर फिरोजशाह कोटला में गोट कॉन्सर्ट औरगोट कप में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में विराट कोहली और शुभमन गिल को भी आमंत्रित किया जाएगा।

Read more: मैच खेलने भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? फुटबॉल फैंस के लिए आई बड़ी खबर; जानें पूरा मामला

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, देशभक्ति में कुछ यूं डूबे भारतीय क्रिकेटर्स; दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

Follow Us Google News