तारीख हो गई कन्फर्म... भारत में इस दिन एक्शन में दिखेंगे लियोनेल मेसी! नोट कर लें डेट और वेन्यू

Lionel Messi: भारतीय फुटबॉल लवर के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) ने पुष्टि कर दी है कि उनकी नेशनल टीम इस साल कब और कहां एक फ्रेंडली मैच खेलेगी।

iconPublished: 23 Aug 2025, 11:08 AM
iconUpdated: 23 Aug 2025, 11:16 AM

Lionel Messi Friendly Match in India: भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है। अर्जेंटीना फुटबॉल संघ (AFA) ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि उनकी नेशनल टीम भारत का दौरा करेगी और एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। इस मैच को लेकर काफी समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

बता दें कि शेड्यूल और कानूनी विवादों के चलते मैच के रद्द होने की संभावना थी, लेकिन अब आधिकारिक पुष्टि के बाद फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। ऐसे में हमारे साथ जानिए यह फ्रेंडली मैच कब और कहां खेला जाएगा।

अर्जेंटीना की टीम भारत कब आएगी?

अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन की प्रेस रिलीज के अनुसार, हेड कोच लियोनेल स्कोलोनी के नेतृत्व में अर्जेंटीना की टीम नवंबर के दूसरे सप्ताह (10 से 18 नवंबर) में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान, टीम केरल में एक फ्रेंडली मैच खेलेगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दिग्गज कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इस मैच में हिस्सा लेंगे या नहीं।

आपको बता दें कि अर्जेंटीना की टीम नवंबर में दो फ्रेंडली मैच खेलेगी। एक मैच अंगोला के लुआंडा में और दूसरा भारत के केरल में होगा। इससे पहले, टीम अक्टूबर में अमेरिका में भी दो इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच खेलने वाली है।

भारत कब आएंगे लियोनेल मेसी?

फुटबॉल के बादशाह कहे जाने वाले लियोनेल मेसी (Lionel Messi) नवंबर में होने वाले मैच में हिस्सा लें या न लें, लेकिन दिसंबर में उनका भारत दौरा पक्का हो गया है। मेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और इस दौरान वह मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों का दौरा करेंगे।

Lionel Messi team Argentina Friendly Match in India date and venue

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान फुटबॉल से जुड़े कई बड़े इवेंट आयोजित किए जाएंगे। चर्चा है कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) अहमदाबाद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उनके इस दौरे के दौरान एक खास मैच आयोजित करने की भी योजना है, जिसमें क्रिकेट और फुटबॉल दोनों जगत के दिग्गज एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। इसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सुपरस्टार हिस्सा ले सकते हैं।

पहले भी भारत आ चुके हैं Lionel Messi

गौरतलब है कि लियोनेल मेसी इससे पहले 2011 में भारत आए थे। उस समय अर्जेंटीना ने कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ एक फ्रेंडली मैच खेला था, जो गोलरहित ड्रॉ रहा था। करीब 14 साल बाद अर्जेंटीना टीम और मेसी की भारत वापसी से देश के फुटबॉल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।

Read More Here:

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News