Lionel Messi Event: लियोनल मेसी के भारत दौरे के बीच, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी हैदराबाद में उनसे मिलने वाले हैं। ये जानने के लिए हमारे साथ जुड़ें कि राहुल गांधी के पसंदीदा फुटबॉलर कौन हैं, लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो।
लियोनल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो... राहुल गांधी के पसंदीदा फुटबॉलर कौन हैं? जवाब जानकर चौंक जाएंगे आप!
Rahul Gandhi's Favorite Footballer: दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में से एक, लियोनल मेसी, शनिवार, 13 दिसंबर को भारत आए। भारत की अपनी तीन दिन की यात्रा के दौरान, वो चार शहरों का दौरा करेंगे। मेसी सबसे पहले कोलकाता में दिखे, जहां भारी भीड़ और उससे हुई अफरा-तफरी के कारण इवेंट विवादों में घिर गया। इसके बाद वो हैदराबाद पहुंचे हैं, जहां उनके सम्मान में खास फ्रेंडली मैच आयोजित किए गए हैं।
हैदराबाद में मेसी XI और मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी XI के बीच एक फ्रेंडली एग्जिबिशन मैच खेला जाना है। इस इवेंट के दौरान, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी लियोनल मेसी से मिलेंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प सवाल फिर से सामने आया है: क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लियोनल मेसी को पसंद करते हैं या क्रिस्टियानो रोनाल्डो को?
राहुल गांधी के पसंदीदा फुटबॉलर कौन हैं?
24 सितंबर, 2023 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक स्टेज से अपने पसंदीदा फुटबॉलर के बारे में खुलकर बात करते दिख रहे हैं। जब उनसे मेसी और रोनाल्डो में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया, तो उन्होंने एक संतुलित और हैरान करने वाला जवाब दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो की इंसानियत, व्यवहार और पर्सनैलिटी की तारीफ करते हैं। हालांकि, जब बात प्योर फुटबॉल स्किल्स की आती है, तो उनका मानना है कि लियोनल मेसी रोनाल्डो से बेहतर खिलाड़ी हैं।
पत्रकार:- क्रिकेट या फुटबॉल ?
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) December 12, 2025
राहुल गांधी:- फुटबॉल
पत्रकार:- मेस्सी या रोनाल्डो
राहुल गांधी:- रोनाल्डो। मुझे रोनाल्डो की दयालुता पसंद है, लेकिन मुझे लगता है कि मेस्सी वास्तव में बेहतर फुटबॉलर हैं।
यकीन मानों जब कल राहुल और लियोनेल मेस्सी की मुलाकात होगी तब इंटरनेट फट जाएगा। pic.twitter.com/u2TkfmNzqr
कहां होगा मेसी XI बनाम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी XI मुकाबला?
उधर, हैदराबाद में लियोनल मेसी का शेड्यूल भी काफी खास रहने वाला है। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल में वो करीब 20 मिनट का फ्रेंडली एग्जिबिशन मैच मैच खेलेंगे, जो GOAT इंडिया टूर का हिस्सा है। आयोजकों के अनुसार, स्टेडियम का सिर्फ आधा हिस्सा दर्शकों के लिए खोला जाएगा और क्रिकेट पिच को सुरक्षित रखा जाएगा।

हैदराबाद में Rahul Gandhi और Lionel Messi का कार्यक्रम
मैच के बाद लियोनल मेसी तेलंगाना के अलग-अलग इलाकों से आए 24 जरूरतमंद बच्चों के साथ मैदान का एक चक्कर लगाएंगे और उन्हें फुटबॉल की बुनियादी तकनीकें सिखाएंगे। इसके बाद एक संक्षिप्त सम्मान समारोह होगा। पूरा कार्यक्रम करीब 90 मिनट का रहेगा। कार्यक्रम के बाद मेसी फलकनुमा पैलेस लौटेंगे और रात 11 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी मैच के बाद रात 10:30 बजे की फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन