Lionel Messi: लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं। वह सबसे पहले कोलकाता पहुंचे। तो आइए जानते हैं कि वह कोलकाता के जिस होटल में रुके हैं, उसका एक दिन का किराया कितना है।
Lionel Messi: कोलकाता के जिस होटल में रुके हैं लियोनल मेसी, उसके एक दिन का किराया आपकी सैलरी से 5 गुना ज्यादा!
Lionel Messi Kolkata Hotel Price: लियोनल मेसी (Lionel Messi) 14 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत आए हैं। वह शनिवार को सुबह तड़के कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मूर्ति का अनावरण किया। लेकिन सुबह जल्दी कोलकाता पहुंचने के बाद मेसी सबसे पहले अपने होटल गए। बताया गया कि वह कोलकाता के हयात रीजेंसी होटल में रुके हैं, जो एक लग्जरी होटल है।
मेसी को देखने के लिए फैंस एयरपोर्ट से होटल तक पहुंच गए। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के अंदर अलग ही दीवानगी देखने को मिली। तो अब आइए जानते हैं कि मेसी जिस होटल में रुके हैं, उसका एक दिन का किराया कितना है।

होटल के एक दिन का किराया? (Lionel Messi)
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मेसी होटल के रूम नंबर 730 में रुके हुए हैं। मेसी की सुरक्षा के लिए होटल की पूरी सातवीं मंजिल को सील कर दिया गया है। कथित तौर पर मेसी रूम में रुके हैं, उसके एक दिन का किराया 1,42,500 रुपये है। होटल की वेबसाइट पर प्रेसिडेंशियल सुइट का एक रात का किराया 1,42,500 बताया गया है।

भारतीय सैलरी से 5 गुना ज्यादा कीमत
भारत में लोगों की औसत सैलरी 15,000 से 32,000 के बीच होती है। अगर 30,000 रुपये सैलरी का भी औसत लेकर चलते हैं, तो मेसी के रूम का एक दिन का किराया किसी आम भारतीय के करीब 5 महीने की सैलरी के बराबर पड़ता है।
कोलकाता में शाहरुख खान से हुई मुलाकात
कोलकाता में मूर्ति अनावरण के दौरान मेसी की मुलाकात शाहरुख खान से हुई। इस दौरान शाहरुख का छोटा बेटा अब्राहम भी उनके साथ नजर आया था। मेसी और शाहरुख खान के मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।
कुल चार शहरों में जाएंगे मेसी
गौरतलब है कि मेसी भारत के कुल 4 शहरों में जाएंगे, जिसमें पहला शहर कोलकाता है। इसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। दिल्ली में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।
Read more: Lionel Messi: लियोनल मेसी ने शाहरुख खान से की मुलाकात, सामने आया VIDEO; देखकर आप भी हो जाएंगे खुश