Lionel Messi:कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी को देखने पहुंचे फैंस उस वक्त भड़क गए, जब मेसी सिर्फ कुछ मिनटों के लिए नजर आए। कम समय की मौजूदगी से नाराज दर्शकों ने हंगामा किया, बोतलें फेंकी और पोस्टर फाड़े, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
Lionel Messi: कोलकाता में लियोनल मेसी पर फूटा फैंस का गुस्सा, फेंकी बोतल और फाड़ डाले पोस्टर; इस वजह से थे नाराज
Table of Contents
Fans angry on Lionel Messi visit: GOAT इंडिया टूर 2025 के तहत कोलकाता पहुंचे फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी को देखने के लिए सॉल्ट लेक स्टेडियम में उमड़ा जनसैलाब आखिरकार गुस्से में बदल गया। ‘मेस्सी मैजिक’ की एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से आए फैंस को जब उम्मीद के मुताबिक अनुभव नहीं मिला, तो उनका धैर्य जवाब दे गया। स्टेडियम का माहौल कुछ ही मिनटों में जश्न से नाराजगी में तब्दील हो गया।
दरअसल, मेसी (Lionel Messi) को करीब से देखने का सपना लेकर पहुंचे फैंस को बेहद कम समय के लिए उनका दीदार नसीब हुआ। बताया जा रहा है कि मेसी सिर्फ कुछ मिनटों के लिए ही मैदान पर आए और इसके बाद वापस लौट गए। यही बात फैंस को सबसे ज्यादा खल गई और सॉल्ट लेक स्टेडियम में हंगामे की स्थिति बन गई।
सिर्फ 5-10 मिनट की मौजूदगी ने बढ़ाया Lionel Messi के फैंस का गुस्सा
जानकारी के मुताबिक, लियोनल मेसी (Lionel Messi) सुबह करीब 11:15 बजे वेन्यू पर पहुंचे थे, लेकिन स्टेडियम में उनका ठहराव बेहद छोटा रहा। फैंस का कहना है कि उन्होंने मैदान का पूरा चक्कर तक नहीं लगाया। इसी वजह से दर्शकों में नाराजगी फैल गई और कुछ लोग हिंसक व्यवहार पर उतर आए। स्टेडियम के अंदर बोतलें, बेल्ट और यहां तक कि कुर्सियां फेंकी गईं। कई जगहों पर होर्डिंग्स भी तोड़ दिए गए। हालात को काबू में लाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Such a huge disgrace in the heart of Kolkata will remain etched in the pages of history forever!
— Amit Malviya (@amitmalviya) December 13, 2025
Purely for political reasons, an internationally renowned player like Lionel Messi was brought to Kolkata after the installation of a bizarre 70-foot statue of him. People were then… pic.twitter.com/pVHOYDtGns
स्टेडियम में हंगामा, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
मेसी (Lionel Messi) के जल्दी लौटने के बाद फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। कुछ दर्शक स्टेडियम के अंदर घुसकर नुकसान पहुंचाते भी नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जहां फैंस अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले मेसी ने शाहरुख खान, संजीव गोयनका समेत कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात की थी।
हैदराबाद रवाना होंगे मेसी, आगे भी कार्यक्रम तय
2022 फीफा वर्ल्ड कप विजेता लियोनल मेसी कोलकाता में कई गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन विवाद के बीच उनका यह कार्यक्रम चर्चा में आ गया। GOAT इंडिया टूर के पहले पड़ाव के बाद मेसी शनिवार शाम को हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।
बताया जा रहा है कि आगे होने वाले कार्यक्रमों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और सुपरस्टार शाहरुख खान की मौजूदगी भी संभावित है। अब देखना होगा कि कोलकाता की इस नाराजगी का असर मेसी के आगे के इंडिया टूर पर कितना पड़ता है।