Lionel Messi Event: फुटबॉल लेजेंड लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अफरा-तफरी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
लियोनल मेसी इवेंट के ऑर्गेनाइजर हिरासत में, बंगाल DGP ने टिकट के पैसे लौटाने का किया ऐलान
Lionel Messi Event Chaos: फुटबॉल लेजेंड लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान फैंस को हुई निराशा के बाद, पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। लियोनेल मेसी का भारत दौरा 13 दिसंबर को शुरू हुआ था, और उनका पहला इवेंट कोलकाता में हुआ था।
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में लियोनल मेसी (Lionel Messi) के इवेंट में खराब इंतजामों की वजह से हुई अफरा-तफरी के कारण पुलिस ने मुख्य आयोजक शताद्रु दत्ता को हिरासत में ले लिया है। ऐसी भी खबरें हैं कि टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे।
DGP ने किया रिफंड का ऐलान
डीजीपी राजीव कुमार ने शनिवार, 13 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि इस मामले में मुख्य आयोजक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा, "मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया गया है। ये सुनिश्चित किया जाएगा कि इस तरह का मिसमैनेजमेंट बिना सजा के न जाए। हालात अब नियंत्रण में हैं और शांति बहाल कर दी गई है। जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।" डीजीपी ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजकों को दर्शकों को टिकट की राशि लौटानी होगी।
VIDEO | Kolkata: On the ruckus during Lionel Messi’s G.O.A.T India tour event at Salt Lake Stadium, West Bengal DGP Rajiv Kumar says, “The Chief Minister has taken cognisance of the incident. It was sheer mismanagement by the organising committee. The organisers are expected to… pic.twitter.com/dIMqZBiv58
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
Lionel Messi इवेंट में क्या हुआ?
हजारों फैन लियोनल मेसी (Lionel Messi) की एक झलक पाने के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमा हो गए। लेकिन फैंस के मुताबिक, मेस्सी सिर्फ 10 से 20 मिनट के लिए स्टेडियम में रुके, और सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि दूर बैठे फैंस उन्हें ठीक से देख भी नहीं पाए। मेस्सी के जल्दी चले जाने से फैंस ने विरोध प्रदर्शन किया और उन्होंने स्टेडियम स्टैंड से कुर्सियां और दूसरी चीजें फेंककर विरोध किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Angry fans vandalising and throwing bottles at the Salt Lake Stadium in Kolkata.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2025
- They’re unhappy as Messi just visited for 10 minutes and they couldn’t even see him properly. pic.twitter.com/aTu0xVETge
कैसे पकड़ा गया मुख्य आयोजक?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुख्य आयोजक शताद्रु दत्त को कोलकाता एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया। वो लियोनल मेसी और उनके दल को हैदराबाद के लिए रवाना करने एयरपोर्ट पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन