Lionel Messi Event: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के भारत दौरे का पहला इवेंट काफी अफरा-तफरी वाला रहा। इस इवेंट में आए एक फैन का वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसने मेसी को देखने के लिए अपनी शादी तक छोड़ दी थी।
शादी छोड़कर लियोनल मेसी को देखने आया ये फैन, हजारों रुपये किए खर्च… फिर भी नहीं मिली एक झलक; VIDEO वायरल
Lionel Messi Event Chaos: शनिवार, 13 दिसंबर को कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम फुटबॉल इतिहास के एक यादगार पल का गवाह बनने वाला था। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार लियोनल मेसी के भारत दौरे को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह था। महीनों से इस पल का इंतजार कर रहे हजारों लोग सुबह से ही स्टेडियम पहुंच गए थे। लेकिन जो लम्हा जश्न में डूबनी थी, वही कई फैंस के लिए निराशा और गुस्से में बदल गई।
स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का कहना है कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) की मौजूदगी उम्मीद से बेहद कम समय की रही। निराश फैंस में एक ऐसा शख्स भी था जिसने कथित तौर पर मेसी को देखने के लिए अपनी शादी छोड़ दी थी। उसका निराशा जाहिर करते हुए एक वीडियो अब वायरल हो रहा है।
क्या है पूरा वाकया?
कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का कहना है कि लियोनल मेसी (Lionel Messi) का स्टेडियम में रुकने का समय उम्मीद से बहुत कम था। सुरक्षा व्यवस्था अचानक और काफी ज्यादा कड़ी कर दी गई, जिससे दूर बैठे फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से देख नहीं पाए। मेसी का स्टेडियम टूर जल्दी खत्म हो गया, और वो सिर्फ 10 से 20 मिनट में ही चले गए। इससे स्टेडियम में मौजूद कई दर्शकों में काफी गुस्सा फैल गया। सोशल मीडिया पर भी इवेंट के इंतजामों को लेकर सवाल उठाए गए। इवेंट में अफरा-तफरी भी मची।
Angry fans vandalising and throwing bottles at the Salt Lake Stadium in Kolkata.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2025
- They’re unhappy as Messi just visited for 10 minutes and they couldn’t even see him properly. pic.twitter.com/aTu0xVETge
शादी छोड़कर आया ये फैन
एक फैन जिसने लियोनल मेसी (Lionel Messi) को देखने के लिए अपनी शादी छोड़ दी, उसने टिकट पर हजारों रुपये खर्च किए और शादी की रस्मों को बीच में ही छोड़कर स्टेडियम चला गया। लेकिन इतनी कोशिशों के बाद भी वो मेसी की एक झलक भी नहीं देख पाया। गुस्से और निराशा में, फैन ने कैमरे के सामने अपनी निराशा जाहिर की, और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैन ने कहा, "आज सब बहुत खुश थे क्योंकि मेस्सी आ रहे थे। आज मेरी शादी है, फिर भी मैं सारी रस्में छोड़कर यहां आया। लेकिन मैनेजमेंट इतना खराब था कि मैं उन्हें देख तक नहीं पाया।"
VIDEO | Kolkata: “Everyone was excited today as Messi was coming. It’s my wedding day, but I left all the ceremonies to be here. Still, the management was so pathetic that I couldn’t even see him,” says a fan as Argentine footballer Lionel Messi’s event draws ire, with attendees… pic.twitter.com/zgfBAy0LVd
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
सुबह से ही फैंस Lionel Messi के लिए हो रहे थे दीवाने
यह ध्यान देने वाली बात है कि लियोनल मेसी के आते ही पूरे भारत में उत्साह की लहर दौड़ गई। उनका भारत दौरा सुबह-सुबह शुरू हुआ, और कोलकाता पहले से ही जाग चुका था। फैंस सुबह करीब 3:30 बजे से ही एयरपोर्ट और उनके होटल के बाहर इकट्ठा होने लगे थे। शहर अर्जेंटीना के झंडों और जर्सी से सजा हुआ था।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन