14 साल बाद भारत आएंगे Lionel Messi, धोनी-कोहली-रोहित और तेंदुलकर हो सकते हैं कार्यक्रम का हिस्सा!

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) की फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी ज्यादा देखने को मिलती है। मेसी के भारत में रहने वाले फैंस के लिए ये खुशखबरी है कि वे इस साल भारत आने वाले हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 01 Aug 2025, 01:30 PM
iconUpdated: 01 Aug 2025, 11:34 PM

Lionel Messi: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में देखने को मिलती है। भारत में मेसी की काफी फैन फॉलोइंग है और अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी है। मेसी इस साल के अंत में भारत का दौरा कर सकते हैं।

लियोनल मेसी लगभग 14 साल के लंबे इंतजार के बाद से भारत आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे और कुल तीन जगह का दौरा करेंगे। फैंस इन तीन जगह पर अपने लीजेंड की झलक को देख सकते हैं।

Lionel Messi
Lionel Messi

14 साल बाद भारत आ रहे Lionel Messi

आपको बता दें कि लियोनल मेसी 14 दिसंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का दौरा करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली और कोलकाता का भी दौरा करेंगे। मेसी ने 2011 में भारत का दौरा किया था। अब वे 14 साल बाद फिर से भारत आ रहे हैं।

धोनी-कोहली-रोहित और तेंदुलकर के साथ खेलेंगे मेसी

MCA के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘इस कार्यक्रम में कुछ क्रिकेटर्स भी शामिल होंगे।’ वहीं दूसरी ओर इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी (Lionel Messi) दिसंबर में वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट के कुछ बड़े सुपरस्टार्स जैसे एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ सेवन-ए-साइड क्रिकेट मैच खेल सकते हैं।

कोलकाता भी जाएंगे मेसी

वानखेड़े स्टेडियम के बाद से लियोनल मेसी कोलकाता जाएंगे। जहां उनको ईडन गार्डन में पश्चिम बंगाल की चीफ मीनिस्टर ममता बनर्जी के हाथों से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मेसी बच्चों के लिए एक फुटबॉल वर्कशॉप भी आयोजित करवाएंगे और साथ ही वो फुटबॉल क्लिनिक को भी लॉन्च करेंगे। उनके सम्मान में ‘Goat Cup’ टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा।

बेशर्म पाकिस्तान! पूरी दुनिया के सामने फिर हुआ नंगा, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को दिखाया ठेंगा, जानें पूरा मामला

प्रज्ञानंदा ने फ्रीस्टाइल शतरंज में रचा इतिहास! कार्लसन को हराकर कर टॉप पर किया कब्जा

कौन हैं 19 साल की दिव्या देशमुख? Chess World Cup का जीता खिताब; खूबसूरती में एक्ट्रेस भी फेल!

Follow Us Google News