Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लियोनस मेसी वानखेड़े में रोहित शर्मा के नाम के नारे लगाते हुए दिख रहे हैं।
Rohit Sharma: वानखेड़े में लियोनल मेसी के इवेंट में लगे रोहित शर्मा के नारे, 'मुंबई चा राजा' से गूंज उठा स्टेडियम; VIDEO वायरल
Rohit Sharma Chant In Wankhede At Lionel Messi Event: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर मौजूद हैं। वह बीते शनिवार (13 दिसंबर) भारत पहुंचे थे। अब आज यानी रविवार (14 दिसंबर) को मेसी मुंबई पहुंचे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मेसी के लिए काफी भीड़ इक्ट्ठा हुई, लेकिन यहां मौजूद लोगों ने रोहित शर्मा के नाम के नारे लगा दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक, मेसी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। मेसी के पहुंचने से पहले स्टेडियम में काफी भीड़ देखने को मिली। भीड़ ने मेसी के पहुंचने से पहले 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' के नारे लगा दिए। इन नारों से स्टेडियम गूंज उठा। गौर करने वाली बात यह है कि हिटमैन स्टेडियम में स्थित नहीं थे।
The event is happening for Lionel Messi in Wankhede, Mumbai.
— Tejash (@Tejashyyyyy) December 14, 2025
Rohit Sharma is not present there, but still the crowd is chanting -
Mumbai Cha Raja - Rohit Sharma
India Cha Raja - Rohit Sharma
Rohit bro truly earned unreal fame and Aura 🔥
pic.twitter.com/CqcfX4T8ld
मेसी का क्रेज
भारत में लगातार मेसी का क्रेज देखने को मिल रहा है। मेसी सबसे पहले कोलकाता में लैंड हुए थे। इसके बाद वह हैदराबाद पहुंचे थे। हैदराबाज की राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मेसी का शानदार शो हुआ था।
अब वह मुंबई पहुंचे हैं। मुंबई में उनकी दिग्गज तेंदुलकर से मुलाकात हुई। इसके अलावा मेसी ने फुटबॉल के दिग्गज सुनील छेत्री से भी मुलाकात की। सचिन और सुनील के साथ मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर आया।
MESSI & TENDULKAR 🐐🐐 pic.twitter.com/bF8lcCTojS
— Messi World (@M10GOAT) December 14, 2025
Sunil Chhetri - The GOAT of Indian football ⚽️💪#MessiInIndia pic.twitter.com/k8P2hUoqvX
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 14, 2025
शानदार फॉर्म में हिटमैन (Rohit Sharma)
गौरतलब है कि रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में हिटमैन ने शानदार पारियां खेली थीं। रांची में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में रोहित ने 57 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में वह फ्लॉप हुए और फिर तीसरे मैच में 75 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया में भी चला था बल्ला (Rohit Sharma)
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शानदार फॉर्म में दिखे थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में 73 रन स्कोर किए थे। फिर तीसरे मैच में नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए 121* रन बनाए थे।
Read more: IND vs SA तीसरे टी20 मैच से पहले धर्मशाला से अचानक घर लौटे जसप्रीत बुमराह, BCCI ने बताई वजह
टी20 विश्व कप से पहले मोहम्मद कैफ की चिंता, शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी के फॉर्म पर उठाए सवाल