Lionel Messi and Shah Rukh Khan: भारत दौरे पर आए लियोनल मेसी ने शाहरुख खान से मुलाकात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Lionel Messi: लियोनल मेसी ने शाहरुख खान से की मुलाकात, सामने आया VIDEO; देखकर आप भी हो जाएंगे खुश
Lionel Messi and Shah Rukh Khan: फुटबॉल जगत के दिग्गज लियोनल मेसी (Lionel Messi) भारत की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं। अर्जेंटीना के मेसी 14 साल बाद भारत आए हैं। मेसी के साथ उरुग्वे के स्टार फुटबॉलर लुईस सुआरेज और अर्जेंटीना के मिडफील्डर रोड्रिगो डी पॉल भी भारत पहुंचे हैं। तीनों फुटबॉलर रात में करीब 2.30 बजे कोलकाता के एयरपोर्ट पर पहुंचे थे।
अब मेसी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान से मुलाकात की। बता दें कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड कोलकाता का ईडन गार्डन्स है। हालांकि दोनों की मुलाकात दूसरी जगह हुई। दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया।
मेसी और शाहरुख खान की मुलाकात (Lionel Messi)
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इवेंट के दौरान शाहरुख खान और लियोनल मेसी की मुलाकात होती है। एक दूसरे से मिलते वक्त दोनों के चेहरे प्यारी की स्माइल होती है। मेसी और शाहरुख एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं और कुछ बातचीत भी करते हैं। बता दें कि इस दौरान शाहरुख का छोटा बेटा अब्राहम भी मौजूद होता है।
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi #Kolkata #Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
साल्ट लेक स्टेडियम में मुलाकात (Lionel Messi)
दरअसल मेसी ने साल्ट लेक स्टेडियम से अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया। इस मौके पर शाहरुख खान और पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस मौजूद रहे।

मैच भी खेलेंगे मेसी
मेसी का भारत दौरा 3 दिन (13 से 15 दिसंबर) का है। कोलकाता में लैंड होने वाले मेसी ने अपने स्टैच्यू का उद्घाटन किया। इसके बाद मेसी युवा भारती स्टेडियम में एक फ्रेंडली मैच में हिस्सा लेंगे। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ इक्ट्ठा हो सकती है।
कुल 4 शहर का होगा दौरा
गौरतलब है कि मेसी भारत के कुल 4 शहरों में जाएंगे, जिसमें सबसे पहला शहर कोलकाता रहा, जहां वह लैंड हुए। इसके बाद वह हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे। मुंबई में वह सचिन तेंदुलकर और दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे।
जियोस्टार ने 'फेक न्यूज' पर तोड़ी चुप्पी, T20 World Cup 2026 पर दिया बड़ा बयान; फैंस हो जाएंगे खुश