Khalid Jamil: जमशेदपुर एफसी के कोच खालिद जमील को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने 2 साल के लिए हेड कोच नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 15 अगस्त से शुरू होगा।
फिर बदलेगा भारतीय फुटबॉल टीम का हेड कोच? खालिद जमील सिर्फ इतने दिन संभालेंगे जिम्मेदारी

Khalid Jamil Head Coach: भारतीय फुटबॉल टीम पिछले कुछ दिनों से नए हेड कोच की तलाश में थी और अब यह खोज पूरी हो गई है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने आधिकारिक तौर पर खालिद जमील को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का नया हेड कोच नियुक्त करने की पुष्टि कर दी है।
खालिद जमील को दो साल के लिए नियुक्त किया गया है, जबकि उनके कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ाने का विकल्प भी मौजूद है। वे 2012 में सावियो मेडेइरा के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच बनने वाले पहले भारतीय हैं।
Khalid Jamil का अनुभव
खालिद जमील (Khalid Jamil) अभी तक जमशेदपुर एफसी के हेड कोच थे, जहां उनके कार्यकाल में टीम ने कलिंगा सुपर कप 2025 के फाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा टीम इंडियन सुपर लीग 2024-25 और कलिंगा सुपर लीग 2024 के सेमीफाइनल में भी पहुंची थी।
इससे पहले वे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड, ऐजवल एफसी और ईस्ट बंगाल एफसी समेत कई क्लबों की कोचिंग कर चुके हैं। उनके कोचिंग करियर का सबसे बड़ा मुकाम तब आया था जब ऐजवल एफसी ने 2016-17 में ऐतिहासिक आई-लीग खिताब जीता था।
15 अगस्त से शुरू होगा नया अध्याय
खालिद जमील का भारतीय टीम के साथ कार्यकाल 15 अगस्त से शुरू होगा। टीम का पहला ट्रेनिंग कैंप बेंगलुरु के द्रविड़-पादुकोण सेंटर फॉर स्पोर्ट्स में आयोजित किया जाएगा। AIFF जल्द ही संभावित खिलाड़ियों की सूची जारी करेगा।
Khalid Jamil has signed a full-time contract as the Indian senior men’s team head coach ✍️🇮🇳
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 13, 2025
More details 🔗 https://t.co/GdzWFXKafN#BlueTigers #IndianFootball ⚽️ pic.twitter.com/kvd8PoStXn
उनके कार्यकाल का पहला बड़ा टूर्नामेंट सीएएफए नेशंस कप होगा, जिसमें भारत को ग्रुप बी में ताजिकिस्तान, ईरान और अफगानिस्तान का सामना क्रमशः 29 अगस्त, 1 सितंबर और 4 सितंबर को करना है। इसके बाद भारत को सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियन कप 2025 क्वालिफायर के दो मैच खेलने हैं।
Khalid Jamil ने जताई खुशी
कोच नियुक्त होने के बाद खालिद जमील ने कहा, “मुझे राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी मिलने पर बेहद गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों में मुझे भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का अवसर मिला है और मैं उनकी ताकत व कमजोरियों को गहराई से समझ पाया हूं। सीएएफए नेशंस कप और सिंगापुर के खिलाफ महत्वपूर्ण एशियन कप क्वालिफायर्स की तैयारी में यह अनुभव मेरे लिए बेहद मददगार रहेगा।”
Read more: VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल