भारत ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान को दो बार हार का स्वाद चखाया। एशिया कप 2025 में क्रिकेट में 6 विकेट से जीत के बाद, SAFF अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में भी भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया।
24 घंटों के भीतर पाकिस्तान की दूसरी हार, भारत ने एक दिन में दो बार चटाई धूल

IND vs PAK: भारत के आगे पाकिस्तान हर जगह दबाव में नजर आया। सीमा पर भारतीय सेना के हाथों मुंह की खाने के बाद अब एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। मगर भारत की धाक सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रही। महज 17 घंटे बाद ही फुटबॉल के मैदान में भी भारत ने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी निकाल दी।
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन (SAFF) अंडर-17 चैंपियनशिप में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल कर लिया। इस तरह 24 घंटे के भीतर भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में एक दिन में दो बार हार का स्वाद चखाया।
IND vs PAK: टीम इंडिया के आगे नहीं टिके पाकिस्तानी खिलाड़ी
ग्रुप बी के मुकाबले (IND vs PAK) में भारतीय टीम ने मैच की शुरुआत ही धमाकेदार तरीके से की। 31वें मिनट में डलालमुओं गंगटे ने गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। हालांकि 43वें मिनट में पाकिस्तान के मुहम्मद अब्दुल्ला ने पेनल्टी गोल कर स्कोर बराबरी पर ला दिया। दूसरे हाफ में भारत ने फिर बढ़त बनाई और 63वें मिनट में गुनलीबा वांगखेराकपम के गोल से 2-1 की बढ़त हासिल की।
70वें मिनट में पाकिस्तान के हमजा यासिर ने टीम के लिए दूसरा गोल कर मुकाबला रोमांचक बना दिया। मगर भारत ने तीन मिनट बाद ही रेहान अहमद के गोल से 3-2 की बढ़त कायम की और इसके बाद मैच का स्कोर लाइन यहीं ठहर गया। भारत ने इस जीत के साथ अपने ग्रुप में सभी तीन मैच जीतकर पहला स्थान हासिल किया।
IND vs PAK: सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया
इस जीत के बाद भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है और उसका सामना नेपाल से होगा। वहीं पाकिस्तान ने भी हार के बावजूद सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया है और उसकी टक्कर बांग्लादेश से होगी। टीम इंडिया इस चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 6 बार खिताब जीत चुकी है और पिछले साल की चैंपियन भी रही। अब टीम सातवीं बार खिताब अपने नाम करने की ओर बढ़ रही है।