Cristiano Ronaldo: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर सामने आई खबर में बताया गया कि वह भारत का दौरा कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि पूरा मजरा क्या है।
मैच खेलने भारत आएंगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो? फुटबॉल फैंस के लिए आई बड़ी खबर; जानें पूरा मामला

Cristiano Ronaldo India Visit Details: पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भारत आने की चर्चा तेज हो चुकी है। भारतीय फैंस जल्द ही भारत में रोनाल्ड को खेलता हुआ देख सकते हैं। यह खबर शुक्रवार (15 अगस्त) को एएफसी चैंपियंस लीग टू के (AFC Champions League Two) के ड्रॉ में भारत के एफसी गोवा को रोनाल्डो की टीम अल-नस्र के साथ ग्रुप-डी में रखे जाने के बाद चर्चा में आई।
इस ग्रुप में एफसी गोवा और अल-नस्र के अलावा इराक की अल-जावरा'आ और ताजिकिस्तान की एफसी इस्तिकलोल को भी रखा गया है। तो अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या रोनाल्डो भारत का दौरा करेंगे या नहीं? तो आइए जानते हैं कि रोनाल्डो के भारत आने की संभावना क्या कहती है।
क्या वाकई भारत आएंगे Cristiano Ronaldo?
तो आपका बता दें कि रोनाल्डो भारत के एफसी गोवा के खिलाफ मैच तो खेल सकते हैं, लेकिन इस बात की संभावना बहुत कम है कि वह भारत आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल-नस्र के साथ रोनाल्डो के कॉन्ट्रैक्ट में एक ऐसा क्लॉज शामिल है, जिसके मुताबिक वह विदेशी सरजमीं पर होने वाले मुकाबालों के लिए खुद को रोक सकते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या फैसला लिया जाता है।

You manifested it, you got it! 😉🔮
— FC Goa (@FCGoaOfficial) August 15, 2025
We’ve been drawn into Group D of the AFC Champions League 2. Stay tuned for fixture details 🔜 pic.twitter.com/0i2FV8Wz42
Another chapter begins 📖
— AlNassr FC (@AlNassrFC_EN) August 15, 2025
AlNassr’s group in the AFC Champions League Two:
🇮🇶 Al Zawraa
🇹🇯 FC Istiklol
🇮🇳 FC Goa
Good Luck to our Nassr! 💛 pic.twitter.com/N4wslAvzIn
टूर्नामेंट में एक और भारतीय क्लब शामिल
गौर करने वाली बात है कि टूर्नामेंट एक और फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपर जायंट्स को भी रखा गया है। मोहन बागान सुपर जायंट्स ग्रुप सी का हिस्सा है। इस ग्रुप में ईरान की सेपहान एससी, जॉर्डन की अल-हुसैन और तुर्कमेनिस्तान की अहल एफसी को भी रखा गय है।
Presenting... Our #ACLTwo 2025/26 Group 💪⚽
— Mohun Bagan Super Giant (@mohunbagansg) August 15, 2025
Mariners, how are you feeling after the draw? 😍#MBSG #JoyMohunBagan #??????????????????????????????????????? pic.twitter.com/BQ2E6xDP8z
दोनों भारतीय क्लब ने लीग में कैसे बनाई जगह?
मोहन बागान सुपर जायंट्स तो पहले ही टूर्नामेंट के लिए अपना स्पॉट फिक्स कर चुका था। मोहन बागान ने 2024-25 आईएसएल शील्ड जीतकर टूर्नामेंट अपना नाम लिखवा लिया था। वहीं एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग टू में अपनी जगह हासिल करने के लिए ओमान के अल-सीब 2-1 शिकस्त दी थी।