Cristiano Ronaldo marriage: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुर्तगाली स्टार ने बताया कि वे कब जॉर्जियाना रोड्रिगेज से शादी कर रहे है।
कब शादी करने वाले हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो? हो गया खुलासा... मंगेतर जॉर्जियाना रोड्रिगेज को देना चाहते हैं स्पेशल सरप्राइज
Cristiano Ronaldo Marriage: फुटबॉल की दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। लंबे वक्त से फैंस इस सवाल का जवाब तलाश रहे थे कि रोनाल्डो कब शादी करेंगे, अब खुद उन्होंने इसका जवाब दे दिया है।
पुर्तगाल के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मशहूर पत्रकार पियर्स मॉर्गन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी मंगेतर जॉर्जियाना रोड्रिगेज से शादी करने की योजना बना रहे हैं। हाल ही में दोनों ने सगाई की थी और तभी से यह कपल लगातार सुर्खियों में है। रोनाल्डो ने कहा कि वे अपनी मंगेतर के लिए एक “स्पेशल सरप्राइज” प्लान कर रहे हैं, जिससे उनका शादी का दिन जिंदगीभर यादगार बन सके।
शादी पर क्या बोले रोनाल्डो?
इंटरव्यू के दौरान जब पियर्स मॉर्गन ने रोनाल्डो से उनकी शादी को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा “वर्ल्ड कप के बाद, वर्ल्ड कप विजेता के तौर पर शादी करना शायद सबसे अच्छा प्लान होगा।” हालांकि उन्होंने यह बात मजाकिया लहजे में कही, लेकिन उनके फैंस ने इसे गंभीरता से ले लिया है। सोशल मीडिया पर फैंस अब मान चुके हैं कि रोनाल्डो और जॉर्जियाना की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
:max_bytes(150000):strip_icc():focal(1019x434:1021x436)/cristiano-ronaldo-georgina-rodriguez-tout-1e2549f238af422d844db9e854278309.jpg)
वर्ल्ड कप के बाद करेंगे शादी
रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह चाहते हैं उनकी शादी एक खास मौके पर हो जब वे अपने देश पुर्तगाल को वर्ल्ड कप जिता चुके हों। उन्होंने कहा, “मैं 2026 वर्ल्ड कप के बाद शादी करने की योजना बना रहा हूं, वो भी ट्रॉफी के साथ।”
2026 वर्ल्ड कप Cristiano Ronaldo के लिए होगा खास
आगामी 2026 वर्ल्ड कप रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) के करियर का सबसे भावनात्मक टूर्नामेंट साबित हो सकता है। उस समय वह 41 साल के होंगे और यह शायद उनका आखिरी विश्व कप होगा। रोनाल्डो का सपना है कि वह पुर्तगाल को वर्ल्ड कप जिताकर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहें। यह टूर्नामेंट अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में खेला जाएगा और रोनाल्डो के लिए यह किसी “फेयरवेल वर्ल्ड कप” से कम नहीं होगा।
Read More Here:
RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट