क्रिकेट आसमान की ऊंचाइयों में, लेकिन अंधेरे में भारतीय फुटबॉल का भविष्य; बेंगलुरु क्लब ने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी की सस्पेंड

Bengaluru Football Club: भारत में फुटबॉल का फ्यूचर दिन प्रतिदिन अंधेरे में जाता नजर आ रहा है। इंडियन सुपर लीग की अनिश्चितता के कारण बेंगलुरु फुटबॉल क्लब से खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को सस्पेंड करने का फैसला किया।

iconPublished: 05 Aug 2025, 12:30 AM
iconUpdated: 05 Aug 2025, 12:33 AM

Bengaluru Football Club Suspended Players And Staff Salary: भारत में क्रिकेट सबसे बड़ा खेल बन चुका है। क्रिकेटर्स को लीग का एक सीजन खेलने के लिए करोड़ों मिलते हैं। यहां तक विदेशी क्रिकेटर्स भी मोटी रकम को देखर इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्सुक नजर आते हैं। जहां भारत में क्रिकेट आसमान की ऊंचाइयां छू रहा है, वहीं फुटबॉल की हालत दिन ब दिन खस्ता होती जा रही है। अब बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी रोकने का फैसला किया है।

इंडियन सुपर लीग (ISL) के भविष्य को लेकर चल रही अनिश्चितता को देखते हुए बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने यह फैसला लिया। 04 अगस्त, सोमवार को बेंगलुरु क्लब की तरफ से खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को अनिश्चित काल के लिए रोकने का अपडेट शेयर किया गया।

Bengaluru Football Club के पोस्ट से मची सनसनी

बेंगलुरु फुटबॉल क्लब की तरफ से शेयर किए पोस्ट में लिखा गया, "इंडियन सुपर लीग सीजन के फ्यूचर को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए बेंगलुरु फुटबॉल क्लब ने पहली टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की सैलरी को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड करने का एक बहुत ही मुश्किल फैसले लिया है।"

आगे लिखा गया, "भारत में एक फुटबॉल क्लब को चलाना और उसे कायम रखना हमेशा से एक मुश्किल काम रहा है, जिसे हमने हर चीज को अलग रखकर हर सीजन में पूरा किया। हालांकि, लीग के फ्यूचर पर स्पष्टता की कमी की वजह से हमारे पास यह कदम उठाने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा। हमारे लिए खिलाड़ियों, स्टाफ और उनकी फैमिली का फ्यूचर व उनकी भलाई बहुत जरूरी है और हम समाधान के इंतजार में उनके संपर्क में हैं।"

Bengaluru Football Club indefinitely suspended players and staff salary

AIFF और FSDL से लगाई गुहार

क्लब ने आगे लिखा, "हम AIFF (ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन) और FSDL (Football Sports Development Limited) से इसे जल्दी खत्म करने का आग्रह करते हैं।"

होल्ड हुआ इंडियन सुपर लीग

गौरतलब है कि 11 जुलाई को इंडियन सुपर लीग के आयोजक FSDL ने बताया था कि कॉन्ट्रैक्ट के ना सुलझ पाने वाले मुद्दे को लेकर लीग का 2025-26 सीजन होल्ड हो गया है। इसके अगले दिन AIFF ने कहा था कि वो ISL को जारी रखने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे।

Read more: गिल आर्मी WTC फाइनल के लिए तैयार, ओवल टेस्ट की जीत से भारत ने पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

'ये नया भारत है, घर में घुसेगा भी; मारेगा भी...', शुभमन गिल की यंग गन का कमबैक देख सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बहार

Follow Us Google News