'प्राइवेट पीआर इवेंट...' लियोनल मेसी के इवेंट से AIFF ने झाड़ा पल्ला, कोलकाता अफरा-तफरी पर दिया बयान

Lionel Messi Event: फुटबॉल सुपरस्टार लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे के दौरान हुई भारी अव्यवस्था और सुरक्षा में चूक के बाद, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने खुद को इस पूरे मामले से अलग कर लिया है।

iconPublished: 13 Dec 2025, 11:23 PM
iconUpdated: 13 Dec 2025, 11:34 PM

AIFF on Lionel Messi Event Chaos: कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन (सॉल्ट लेक स्टेडियम) में फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के इवेंट के दौरान मची अफरा-तफरी के बाद ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने इस आयोजन से खुद को अलग कर लिया है।

शनिवार, 13 दिसंबर को जारी एक आधिकारिक बयान में एआईएफएफ ने साफ किया कि ये इवेंट एक निजी पीआर एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था और फेडरेशन की इसमें कोई भूमिका नहीं थी।

Lionel Messi के इवेंट से AIFF का बयान

AIFF ने स्वीकार किया कि साल्ट लेक स्टेडियम में हुई घटनाओं को लेकर उसे गहरी चिंता है। हालांकि, अव्यवस्था की जिम्मेदारी लेने से इंकार करते हुए AIFF ने कहा, "हजारों फुटबॉल प्रेमी लियोनल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने पहुंचे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हालात बिगड़ गए। यह एक निजी कार्यक्रम था, जिसकी योजना, आयोजन या संचालन में AIFF किसी भी तरह से शामिल नहीं था।"

कोलकाता फैंस ने जाहिर की नाराजगी

कोलकाता में लियोनेल मेसी के इवेंट में, कई फैंस ने आरोप लगाया कि भीड़ को कंट्रोल करने के बजाय, कुछ लोग सेल्फी लेने में बिजी थे, जिससे हालात और खराब हो गए। निराशा और गुस्से के बीच स्टेडियम में अफरा-तफरी मच गई। कुछ दर्शकों ने बोतलें फेंकना शुरू कर दिया, जबकि बाद में कुर्सियों को उखाड़कर मैदान में फेंक दिया गया। फाइबरग्लास की सीटें टूट गईं और पिच और सिंथेटिक ट्रैक पर बिखर गईं।

हजारों रुपये में बेचा गया टिकट

दरअसल, लियोनल मेसी के इस इवेंट को देखने के लिए करीब 50 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इनमें से कई फैंस ने 4,000 से 12,000 रुपये तक के टिकट खरीदे थे, जबकि कुछ ने ब्लैक में 20,000 रुपये तक चुकाए। इसके बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ठीक से देख नहीं पाए। जैसे ही मेसी मैदान पर पहुंचे, उन्हें राजनेताओं, वीवीआईपी, सुरक्षा कर्मियों और उनके सहयोगियों ने चारों ओर से घेर लिया। इससे स्टैंड में बैठे दर्शकों की नजरें मेसी तक नहीं पहुंच सकीं।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?