‘नया सचिन...’ इंडिया ए में शामिल होंगे वैभव सूर्यवंशी? अजीत अगरकर से तुरंत सीनियर टीम में शामिल करने की उठी मांग

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट को हमेशा से ऐसे युवा खिलाड़ियों की तलाश रहती है जो भविष्य में टीम इंडिया की रीढ़ बन सकें। अब बिहार का 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी उसी उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा है।

iconPublished: 07 Oct 2025, 03:03 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 03:06 PM

Zubin Bharucha on Vaibhav Suryavanshi: भारतीय क्रिकेट में एक चमत्कारी नाम तेजी से उभर रहा है। ये नाम बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यावंशी का है। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें महान सचिन तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाने लगा है।

अब राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ हाई परफॉर्मेंस, ज़ुबिन भरूचा ने बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से तुरंत उन्हें इंडिया ए टीम में शामिल करने की मांग की है।

जुबिन भरूचा का बयान

जुबिन भरूचा ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए कहा कि इस खिलाड़ी में उन्हें सचिन तेंदुलकर की झलक दिखाई देती है। भरूचा ने बीसीसीआई और सेलेक्शन कमिटी से अपील की है कि वैभव को जल्द से जल्द इंडिया ए टीम में शामिल किया जाए। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "इस लड़के को तुरंत सीनियर लेवल पर उतारो। कम से कम इंडिया ए के साथ भेजो। मैं दावे के साथ कहता हूं, अगर यह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक के खिलाफ खेलता, तो डबल सेंचुरी जड़ देता।"

Vaibhav Suryavanshi breaks Unmukt Chand World Record Most sixes in Youth ODIs

IPL से मिली पहचान

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में तहलका मचा दिया था। मात्र 14 साल की उम्र में उन्होंने टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया और इतिहास रच दिया। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत की अंडर-19 टीम में मौका मिला, जहां उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जमाए। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, आत्मविश्वास और टाइमिंग का अद्भुत मेल देखने को मिलता है।

Vaibhav Suryavanshi ने आर्चर के खिलाफ भी दिखाया दम

जुबिन भरूचा ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स के नेट्स में वैभव ने जॉफ्रा आर्चर जैसे तेज गेंदबाज का भी डटकर सामना किया। उन्होंने कहा, "जोफ्रा नेट्स में भी मजाक नहीं करता। वह पूरी ताकत से गेंदबाजी करता है। लेकिन वैभव ने उसे बेखौफ खेला। एक बार तो उसने बैकफुट पर ऐसा शॉट मारा कि गेंद सीधा स्टेडियम से बाहर चली गई। खुद जोफ्रा और कोचिंग स्टाफ भी हैरान रह गया।"

Read More Here:

Dhruv Jurel Century: अहमदाबाद में ध्रुव जुरेल ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, कुछ इस अंदाज में किया सेलिब्रेट, VIDEO

मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

IND vs WI Test Series: सोनी पर नहीं यहां पर फ्री में देख सकेंगे भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी