T20 WC 2026: जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, पाकिस्तानी को बना दिया कप्तान; देखें पूरा स्क्वॉड

Zimbabwe T20 World Cup 2026 Squad: जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड का एलान कर दिया है, जिसमें पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।

iconPublished: 02 Jan 2026, 09:56 PM
iconUpdated: 02 Jan 2026, 11:34 PM

Zimbabwe T20 World Cup 2026 Squad: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है, जिसमें पाकिस्तानी मूल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को कप्तान बनाया गया है। सिकंदर लंबे वक्त से जिम्बाब्वे की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। टीम में तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी की वापसी हुई है।

बता दें कि जिम्बाब्वे से पहले कुल 7 देश अपने स्क्वॉड का एलान कर चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया का नाम भी शामिल है। जिम्बाब्वे ने अफ्रीका क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है। पिछले यानी 2024 के टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

Sikandar Raza

ब्रेंडन टेलर भी टीम में (Zimbabwe)

टीम में अनुभवी खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर भी शामिल हैं, जिससे स्क्वॉड को एक अच्छा संतुलन मिलेगा। 39 साल के टेलर तीनों फॉर्मेट खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। बात करें टी20 इंटरनेशनल की, तो उन्होंने 58 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 56 पारियों में 1100 से ज्यादा रन बनाए हैं।

फरवरी से मार्च के बीच होगा वर्ल्ड कप (Zimbabwe)

आगामी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 07 फरवरी से होगी। वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 08 मार्च को केला जाएगा।

जिम्बाब्वे ग्रुप-बी में

टी20 टूर्नामेंट के लिए जिम्बाब्वे को ग्रुप-बी में रखा गया है। टूर्नामेंट में टीम अपना पहला मुकाबला 09 फरवरी को ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलेगी। इसके बाद टीम की अगली भिड़ंत 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी। यह मैच भी कोलंबो में खेला जाएगा।

आगे बढ़ते हुए जिम्बाब्वे अपना तीसरा लीग मैच 17 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ पल्लेकेले स्टेडियम में खेलेगी। फिर टीम का आखिरी लीग मुकाबला 19 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में होगा। इसके बाद सुपर-8 चरण की शुरुआत होगी।

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मैडेंडे, टिनोटेंडा मापोसा, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर।

Read more: सिर्फ शाहरुख खान नहीं KKR के मालिक, टीम का 45% हिस्सा किसी और के नाम; आप भी जान लीजिए नाम

IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की 'नो एंट्री'? 'बवाल' के बीच आया BCCI बयान; आपके लिए जानना जरूरी

किसी ने कहा गद्दार, तो कोई बोला जीभ काटकर लाओ मिलेगा 1 लाख का इनाम... KKR के मालिक शाहरुख खान पर क्यों आए विवादित बयान?