ड्रग की लत ने खत्म कर दिया करियर! जिम्बाब्वे स्टार ऑलराउंडर पर टीम का दरवाजा हुआ बंद, पढ़ी पूरी रिपोर्ट

Zimbabwe Cricket: जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) ने अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स (Sean Williams) के नशीली दवाओं की लत के कारण इंटरनेशनल करियर के अंत की घोषणा की है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 07:22 PM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 07:24 PM

Zimbabwe Cricket Ends Sean Williams Career: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स का करियर अब लगभग समाप्त माना जा रहा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड (ZC) ने स्पष्ट रूप से घोषणा की है कि उन्हें अब भविष्य में नेशनल टीम के लिए चयनित नहीं किया जाएगा।

ये फैसला ऐसे समय लिया गया जब सीन विलियम्स (Sean Williams) ने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालिफायर 2025 के शुरू होने से ठीक पहले टीम से खुद को अलग कर लिया था। बोर्ड के अनुसार, उस समय खिलाड़ियों का एंटी-डोपिंग टेस्ट होना था, और विलियम्स ने उसी दौरान खुलासा किया कि वह ड्रग की लत से जूझ रहे हैं।

बोर्ड ने जताई गंभीर चिंता

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा कि नेशनल टीम का खिलाड़ी होने के नाते अनुशासन, पेशेवर व्यवहार और टीम के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। बोर्ड ने बताया कि सीन विलियम्स (Sean Williams) पहले भी कई बार अनुशासन संबंधी मुद्दों में घिर चुके हैं, और कई मौकों पर टीम के लिए अनुपलब्ध रहे हैं, जिससे टीम की रणनीति और तैयारी पर असर पड़ा।

Zimbabwe Cricket ends Sean Williams Career stripped of national contract due to drug addiction

बोर्ड ने स्पष्ट किया कि भले ही सीन विलियम्स ने स्वेच्छा से रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम में शामिल होने का कदम उठाया है, लेकिन टीम की छवि और भविष्य को देखते हुए उन्हें दोबारा राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं दी जाएगी। साथ ही उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी 31 दिसंबर 2025 के बाद नवीनीकृत नहीं होगा।

Sean Williams का क्रिकेट सफर

विवादों के बावजूद, सीन विलियम्स (Sean Williams) का करियर जिम्बाब्वे क्रिकेट के लिए बेहद खास रहा है। उन्होंने 2005 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और लंबे समय तक टीम की बल्लेबाजी का मुख्य आधार बने रहे। विलियम्स ने कई मौकों पर टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला और उन्हें जिम्बाब्वे क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में गिना जाता रहा है।

उनके इंटरनेशनल करियर के आंकड़े इस प्रकार हैं:

आगे का रास्ता क्या?

फिलहाल सीन विलियम्स रिहैबिलिटेशन पर ध्यान दे रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह अपनी निजी जिंदगी को फिर से संभाल सकें। हालांकि अब उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म माना जा सकता है, लेकिन भविष्य में वह कोचिंग, कमेंट्री या किसी क्रिकेट संबंधित भूमिका में फिर से नजर आ सकते हैं।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ