Brendan Taylor: जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर ने 42 महीनों का बैन खत्म करके टेस्ट टीम में वापसी की। वह वापसी को लेकर काफी इमोशनल दिखाई दिए।
42 महीने का बैन समाप्त, टेस्ट क्रिकेटर की 39 साल में वापसी; हो गया इमोशनल

Brendan Taylor Return After 42 Months Ban: क्रिकेटर्स को अक्सर गलत काम करने के लिए बैन झेलना पड़ता है। कभी-कभी यह बैन जिंदगी भर का होता है और कभी कुछ सालों के लिए होता है। इसी तरह जिम्बाब्वे क्रिकेट में भी एक नया चैप्टर लिखा गया है। टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर (Brendan Taylor) की 42 महीनों के बाद वापसी हुई है।
39 साल के टेलर की वापसी जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। इन दिनों जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट जारी है। दूसरे टेस्ट के जरिए ही टेलर की वापसी हुई। इस बात का पहले ही एलान हो चुका था कि टेलर 7 अगस्त से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट का हिस्सा होंगे।

क्यों लगा था बैन?
बता दें कि टेलर पर साढ़े तीन साल का बैन इसलिए लगाया गया था क्योंकि 2019 में भारत दौरे पर एक भारतीय बिजनेसमैन ने उन्हें 15,000 अमेरिकी डॉलर इंटरनेशनल मैच फिक्सिंग के लिए दिए थे। टेलर ने इस रकम को ले लिया था। इसके अलावा जिम्बाब्वे के प्लेयर से यह भी कहा गया था कि आगे के मैचों में फिक्सिंग के लिए उन्हें 35,000 की रकम भी दी जा सकती है।
फिर टेलर ने करीब 6 महीनों के बाद यानी मार्च 2020 में इस घटना की जानकारी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट को दी। इसके अलावा टेलर डोप टेस्ट में भी फेल हुए थे। फिर 2022 में आईसीसी ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी पर साढ़े तीन साल बैन लगाया। अब उनका बैन पूरा हो गया है।
बैन खत्म होने के बाद इमोशनल हुए Brendan Taylor

बैन खत्म होने के बाद वापसी के बारे में बात करते हुए ब्रेंडन टेलर ने कहा, "कई सारे दिन नरक की तरह गुजरे। वो बहुत मुश्किल वक्त था। 3 साल पहले में बिस्तर से भी नहीं उठ पा रहा था, लेकिन आज फिर से वही कर रहा हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है।"
Shreyas Iyer: खत्म होने वाला है श्रेयस अय्यर का वनवास, एशिया कप के साथ इस टेस्ट सीरीज में होगी वापसी