ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक पारी और 359 रनों से जीत दर्ज कर अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की है।
ZIM vs NZ 2nd Test: जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट में न्यूजलैंड ने रौंदा, एक पारी और 359 रनों से जीत दर्ज कर रचा इतिहास

ZIM vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 2 टेस्ट मुकाबलों के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई थी, जहां इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूज़ीलैंड ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज कर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बड़ी जीत हासिल की और इतिहास भी रच दिया।
दूसरे टेस्ट में न्यूज़ीलैंड ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 359 रनों से जीत दर्ज की, जो टेस्ट क्रिकेट में उनकी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ यह टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीतों में से एक है, जहां इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया।
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
इस टेस्ट में न्यूज़ीलैंड की यह जीत न सिर्फ़ उनकी सबसे बड़ी जीत साबित हुई, बल्कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत भी थी। वहीं, ज़िम्बाब्वे के लिए यह टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार बनी, जिसे वे जल्दी भुलाना चाहेंगे।

ZIM vs NZ: कैसा रहा मुक़ाबले का हाल
मैच (ZIM vs NZ) में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन पूरी टीम सिर्फ़ 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में ही 3 विकेट के नुक़सान पर 601 रन बनाकर पारी घोषित की और 476 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली।

न्यूज़ीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे ने 153 रन बनाकर शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद चौथे विकेट के लिए हेनरी निकल्स और रचिन रवींद्र ने 256 रनों की साझेदारी कर ज़िम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। निकल्स ने 150 रन बनाए, वहीं रचिन रवींद्र 163 रन बनाकर नाबाद लौटे। इतने बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भी ज़िम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी नाकाम रही और टीम 117 रन पर ढेर हो गई।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल