ZIM vs AFG: ज़िम्बाब्वे ने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक पारी और 73 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
ZIM vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

ZIM vs AFG, Zimbabwe scripted history: अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई थी, जहाँ मेज़बान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यादगार जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे ने लंबे समय के बाद घरेलू सरज़मीं पर कोई टेस्ट मैच जीता है।
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया और एक पारी और 73 रनों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत अपने नाम की। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ज़िम्बाब्वे की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।
ZIM vs AFG: ज़िम्बाब्वे का दिखा दबदबा
इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे का पूरा दबदबा देखने को मिला। पहली पारी में टीम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान को मात्र 127 रनों पर समेट दिया। जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 359 रन बनाकर एक मज़बूत बढ़त हासिल की। इसके बाद अफ़ग़ानिस्तान दूसरी पारी में भी संघर्ष करता नज़र आया और 159 रन पर ऑल आउट हो गया, जिससे ज़िम्बाब्वे ने एक पारी और 73 रनों से मुकाबला अपने नाम किया।
ZIM vs AFG: कैसा रहा मुकाबले का हाल
अगर मैच की बात करें तो ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से कोई भी बल्लेबाज़ लंबे समय तक क्रीज़ पर टिक नहीं पाया और टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। ज़िम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
ZIM vs AFG: ज़िम्बाब्वे की मजबूत बल्लेबाजी
जवाब में ज़िम्बाब्वे ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया, जहां बेन कारन ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 256 गेंदों का सामना करते हुए 121 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके शामिल थे। उनके अलावा सिकंदर राजा ने 65 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाज़ों ने भी अहम योगदान दिया। इसी प्रदर्शन के दम पर ज़िम्बाब्वे ने पहली पारी में 359 रन बनाकर मज़बूत बढ़त हासिल कर ली।
ZIM vs AFG: एक पारी और 73 रनों से ज़िम्बाब्वे की जीत
पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने के बाद ज़िम्बाब्वे ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली। दूसरी पारी में अफ़ग़ानिस्तान के बल्लेबाज़ फिर से नाकाम साबित हुए और पूरी टीम 159 रनों पर ढेर हो गई। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने एक पारी और 73 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
Read more: Hardik Pandya: किस सीरीज में होगी वापसी? हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट