90 सेकंड वाले विवाद पर जैक क्रॉली ने तोड़ी चुप्पी, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लगाए थे गंभीर आरोप; जानें पूरा मामला

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल और जैक क्रॉली (Zak Crawley) के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी। अब चौथे टेस्ट मैच के दौरान क्रॉली ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 25 Jul 2025, 02:55 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Zak Crawley on Shubman Gill: लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान 90 सेकंड की देरी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब गहराता जा रहा है। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट पर तीसरे टेस्ट के दौरान जानबूझकर समय बर्बाद करने और निर्धारित समय से 90 सेकंड देरी से मैदान पर बल्लेबाजी करने आने का आरोप लगाया था।

अब जैक क्रॉले ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस के सामने अपनी बातों रखी हैं। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

लॉर्ड्स में गिल-क्रॉली के बीच हुआ था विवाद

पूरा विवाद लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के दौरान शुरू हुआ, जब इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और भारतीय कप्तान शुभमन गिल के बीच तीखी बहस हुई। गिल को स्टंप माइक में क्रॉली पर मौखिक रूप से हमला करते हुए सुना गया।

Zak Crawley Breaks Silence on Shubman Gill 90 seconds late Controversy at Lords IND vs ENG 4th Test

इस घटना के बाद गिल ने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और क्रॉली पर समय बर्बाद करने का आरोप लगाया। गिल के इस बयान के बाद पूरा मामला और भी गंभीर हो गया, क्योंकि यह सीधे तौर पर खेल भावना और समय के नियमों के उल्लंघन से जुड़ा था।

विवाद पर Zak Crawley ने तोड़ी चुप्पी

जैक क्रॉली ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पूरे मामले को एक ‘गलतफहमी’ करार दिया है। मैनचेस्टर में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद मीडिया से बात करते हुए क्रॉली ने कहा, “यह बिल्कुल भी जानबूझकर नहीं था। मैं हमेशा तब तक अपनी सीट पर बैठा रहता हूं जब तक अंपायर मैदान में नहीं चले जाते। जैसे ही मैंने उन्हें बाहर जाते देखा, मैं भी निकल पड़ा। मुझे नहीं पता था कि हम 90 सेकंड देर से थे, लेकिन अगर ऐसा हुआ, तो ठीक है।”

View this post on Instagram

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)

जैक क्रॉली ने कहा कि वह खेल भावना और नियमों का सम्मान करते हैं, और किसी तरह का उल्लंघन करने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने गिल की चिंता को समझा जरूर, लेकिन इसे जानबूझकर की गई देरी नहीं माना।

Read More Here:

VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन 2 अगस्त से शुरू, पुरानी दिल्ली 6 की दिल्ली लायंस के खिलाफ होगी पहली भिड़ंत

15 गेंद और 4 छक्के... फेयरवेल मैच में भी गरजा आंद्रे रसेल का बल्ला, फिर भी कंगारुओं से हारी कैरेबियाई टीम

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

Follow Us Google News