बदतमीजी से बाज नहीं आ रहा इंग्लैंड, जायसवाल के दर्द का क्रॉली और डकेट उड़ा रहे थे मजाक; यशस्वी ने भी दिया मुंबतोड़ जवाब, VIDEO

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक के बाद से इंग्लैंड के खिलाड़ी बुरी तरह से बौखला गए। हद तो तब हो गई जब उन्होंने यशस्वी जायसवाल को घेरकर लड़ना शुरु कर दिया।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 03 Aug 2025, 01:59 PM
iconUpdated: 03 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन टीम इंडिया के ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक जड़ा।

जायसवाल के शतक को देखकर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मच गई। शतक लगाने के बाद जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को पैर में कुछ दर्द की शिकायत हुई। पहले सेशन के खत्म होने से पहले यशस्वी जायसवाल कप्तान गिल के पास भी गए और उनसे कुछ बात की।

Yashasvi Jaiswal से भिड़े इंग्लैंड के खिलाड़ी

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सेशन खत्म होने से पहले कप्तान गिल के पास गए और उनसे अपनी तकलीफ के बारे में बताया। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ऐसा लगा कि जायसवाल समय बर्बाद कर रहे हैं ताकी ओवर पूरा न हो सके। इसी कारण जब वह गिल और यशस्वी ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तब जैक क्रॉली ने यशस्वी से इसी बारे में कुछ कहा और फिर बेन डकेट भी इसमें कूद पड़े। यशस्वी ने भी उनको जवाब दिया। तभी गिल बीच में आ गए और यशस्वी को रोकने लगे।

जायसवाल ने दिया मुंहतोड़ जवाब

यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आड़े हाथ लिया उंगली दिखाते हुए कुछ बोलते दिखे। सोशल मीडिया पर जायसवाल का अकेले इंग्लैंड के खिलाड़ियों से भिड़ने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जैक क्रॉली को फील्डिंग के दौरान जायसवाल की चोट पर हंसते हुए भी देखा गया था।

View this post on Instagram

A post shared by royaldo (@royaldo05)

Yashasvi Jaiswal Century: इंग्लैंड में जायसवाल ने बिखेरा 'यश', शतक जड़ने के बाद हाथों से बनाया 'दिल'; किसे दिया 'फ्लाइंग KISS'?

इंग्लैंड पहले भी कर चुका है बदतमीजी

इस सीरीज में समय बर्बाद करने की थ्योरी इंग्लैंड ने शुरू की थी। ये नजारा फैंस ने लॉर्ड्स टेस्ट में देखा था जब बेन डकेट और क्रॉली दोनों 90 सेकेंड देरी से भी आए थे। फिर जैक क्रॉली ने हाथ में चोट का बहाना करके ये कोशिश की थी जसप्रीत बुमराह का ओवर पूरा न हो सके। इस दौरान उन्होंने फिजियो को पिच पर बुलाया था और बिना ट्रीटमेंट लिए उसे मैदान से बाहर भेज दिया गया। इंग्लैंड के इस घटिया हरकत की सोशल मीडिया और हर जगह जमकर आलोचना हुई थी।

Read More: IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर

LIVE मैच में रविंद्र जडेजा ने फैन के उतरवाए कपड़े, ओवल टेस्ट में सरेआम हुआ ड्रामा; VIDEO

Akash Deep Fifty: ओवल में दिखा 'बिहार के लाल' का जलवा, जड़ी फिफ्टी; कोच गंभीर और कप्तान गिल का रिएक्शन हो रहा वायरल

Follow Us Google News