लंदन में युजवेंद्र चहल के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश की मौजूदगी और दोनों का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
युजवेंद्र चहल ने सरेआम रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महावश को लगाया गले, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला VIDEO

Table of Contents
Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लंदन में अपने जन्मदिन का जश्न बड़े ही खास अंदाज़ में मनाया। क्रिकेट से ब्रेक लेकर यूजी इन दिनों यूके टूर पर हैं, जहां उनका बर्थडे सेलिब्रेशन काफी चर्चा में है। इस खास मौके पर सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चहल सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, चहल के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में आरजे और मॉडल महवश मौजूद थी, जिन्हें लेकर बीते कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर अफवाहें चल रही थीं। दोनों की साथ में मौजूदगी ने फैंस के बीच हलचल बढ़ा दी है। वहीं, एक वीडियो ने पूरे माहौल में और भी आग लगा दी है जिसमें चहल (Yuzvendra Chahal) और महवश एक दूसरे को गले लगा रहे है।
वायरल वीडियो में Yuzvendra Chahal ने लगाया महवश को गले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश को बेहद प्यार से गले लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उनके लंदन बर्थडे सेलिब्रेशन का है, जिसमें महवश भी खास तौर पर शामिल रहीं।
View this post on Instagram
महवश ने सोशल मीडिया पर चहल के बर्थडे सेलिब्रेशन की जानकारी साझा की
खास बात यह है कि खुद महवश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पार्टी की झलक भी शेयर की है। उन्होंने Yuzvendra Chahal के केक काटने वाला वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आईफोन वाले पार्टी के फोटोज भेज नहीं रहे हैं, इसको पर मेरे पास यही एक था। ये रख ले मस्त।" इस पोस्ट में उन्होंने चहल को टैग भी किया।
फैंस ने उठाए सवाल
इस वायरल वीडियो पर अब इंटरनेट पर फैंस के दिलचस्प कमेंट्स आने शुरू हो गए हैं। दोनों के गले लगते हुए वीडियो को देखकर लोग उनके रिश्ते को लेकर बेहद चर्चा कर रहे है और मान रहे है कि दोनों की करीबी साफ़ देखी जा सकती है।
Read More Here:
VIDEO: लॉर्ड्स के बाद मैनचेस्टरम में भी, एक बार फिर भिड़े सिराज और बने डकेट; गुस्से में दिखाई उंगली
बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा