चहल से तलाक के बाद धनश्री ने किसके नाम का लगाया 'सिंदूर'? गले में 'मंगलसूत्र' भी पहना, आग की तरह फैल रहा VIDEO

Dhanashree Verma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें धनश्री वर्मा गले में 'मंगलसूत्र' और मांग में 'सिंदूर' लगाए दिख रही हैं।

iconPublished: 26 Jul 2025, 07:46 PM
iconUpdated: 26 Jul 2025, 11:34 PM

Dhanashree Verma With Sindoor And Mangalsutra Video: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस का ध्यान खींचती हैं। अब धनश्री ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। वीडियो में धनश्री की मांग में 'सिंदूर' और गले में 'मंगलसूत्र' नजर आ रहा है।

वीडियो देखने के बाद फैंस ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि धनश्री अब किसके नाम सिंदूर अपनी मांग में भरे हुए हैं? वीडियो के साथ उन्होंने कई तस्वीरें भी साझा की हैं। हालांकि तस्वीरों में उनकी मांग में सिंदूर जैसा कुछ नहीं दिख रहा है। तस्वीरों में सिंदूर के जैसे 'मंगलसूत्र' भी गायब नजर आ रहा है।

आग की तरह फैला वीडियो

फोटोज और वीडियो के साथ शेयर की गई पोस्ट को कैप्शन देते हुए चहल की पूर्व पत्नी ने लिखा, "विंटेज वाइब्स, मॉर्डन मूड।" तस्वीरों में धनश्री तरह-तरह की साड़ी पहने हुए दिख रही हैं।

फैंस ने Dhanashree Verma पर उठाए सवाल

वीडियो देखने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन में सवाल पूछने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अब तो तलाक हो गया फिर ये सिंदूर किसके नाम का?" वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ध्यान दें कि उन्होंने मंगलसूत्र पहना हुआ है और सिंदूर लगा रखा है।" वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "सैयारा मूवी के साइड इफेक्ट.... शायद पति की याद आ गई तो सिंदूर लगा लिया।" इसी तरह फैंस ने सिंदूर और मंगलसूत्र पर रिएक्शन दिए।

Dhanashree Verma
Dhanashree Verma
Dhanashree Verma
Dhanashree Verma

इसी साल दोनों का हुआ तलाक

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने इसी साल (2025) मार्च में तलाक लिया था। तलाक के वक्त सामने आई कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। वहीं अब सामने आई वीडियो में यह साफ नहीं हो सका है कि धनश्री ने किसके नाम का सिंदूर लगाया है।

Read more: मैनचेस्टर में भारत की खस्ता हालत देख फैंस को आई रोहित-कोहली की याद, सोशल मीडिया पर लगाई गौतम गंभीर की क्लास

IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड ने तोड़ डाला 168 साल पुराना रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ किया ऐतिहासिक कमाल

'तुम बॉलिंग करो, अंपायरिंग नहीं...', LIVE शो में किस खिलाड़ी पर भड़के रवि शास्त्री? कह डाली ये बड़ी बात

नोट कीजिए तारीख... एशिया कप 2025 इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला; कहां होगा मैच? जानें सबकुछ

Follow Us Google News