एलिमनी से लेकर कूलिंग पीरियड की राहत तक, जानें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की पूरी डिटेल

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर तलाक हो गया है।

iconPublished: 20 Mar 2025, 08:51 PM
iconUpdated: 20 Mar 2025, 08:54 PM

Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce Details: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है। 20 मार्च को आधिकारिक रूप से दोनों का तलाक लेकर अलग हुए। मुंबई के बांद्रा के फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक का आदेश दिया। तलाक के साथ दोनों का 51 महीने पुराना रिश्ता टूट गया। तो आइए जानते हैं कि चहल और धनश्री के तलाक की एलिमनी से लेकर कूलिंग पीरियड की राहत तक, पूरी डिटेल क्या है।

Yuzvendra Chahal और धनश्री का तलाक

बता दें कि चहल और धनश्री जून, 2022 से ही अलग रह रहे थे। लंबे वक्त तक एक दूसरे से अलग रहने वाले चहल और धनश्री ने 5 फरवरी, 2025 को तलाक की अर्जी फैमिली कोर्ट में दी थी। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया था।

कूलिंग पीरियड से मिली राहत

बताते चलें कि धनश्री वर्मा की तरफ से याचिका में 6 महीने के कूलिंग से राहत मांगी गई थी। कोर्ट ने दोनों याचिकाकर्ताओं को इस पीरियड से राहत देते हुए जल्द फैसला किया।

Yuzvendra Chahal को देनी होगी 4.75 करोड़ की एलिमनी

तलाक के ऑर्डर में चहल को 4.75 करोड़ की एलिमनी धनश्री को देने का आदेश दिया गया। ऑर्डर में आधी रकम पहले यानी फर्स्ट मोशन के दौरान चुकाने का जिक्र है।

वहीं ऑर्डर में मुआवजे की आधी रकम तलाक की तमाम औचारिकताएं पूरी होने के बाद कोर्ट के जरिए नियुक्त काउंसलर की मौजूदगी देने का जिक्र किया गया।

आईपीएल 2025 में व्यस्त हो जाएंगे चहल

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने आईपीएल 2025 मद्दे नजर रखते हुए केस की जल्दी सुनवाई के आदेश दिए थे। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिसके चलते चहल व्यस्त हो जाते। गौरतलब है कि चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर, 2020 में हुई थी।

Read more:

IPL 2025: खतरनाक ओपनिंग जोड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगी ये टीमें, गेंदबाजों की होगी कड़ी परीक्षा

Follow Us Google News