तलाक के खुलासे के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच छिड़ी सोशल मीडिया वॉर, दोनों के 'क्रिप्टिक' पोस्ट वायरल

Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक के बाद सोशल मीडिया पर एक नई तरह की जंग छिड़ गई है। अपने-अपने पॉडकास्ट में एक-दूसरे पर कमेंट करने के बाद, अब दोनों 'क्रिप्टिक' पोस्ट शेयर कर रहे हैं।

iconPublished: 21 Aug 2025, 03:16 PM
iconUpdated: 21 Aug 2025, 03:17 PM

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Cryptic Post: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी व कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच सोशल मीडिया पर 'क्रिप्टिक पोस्ट' का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में धनश्री एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की। इससे पहले चहल ने भी पॉडकास्ट में अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) दोनों ने अलग-अलग पॉडकास्ट पर तलाक से जुड़े कई मुद्दों पर बात की थी। इनमें सबसे कॉमन टॉप चहल की टी-शर्ट से जुड़ा था। जो उन्होंने तलाक के फैसले वाले दिन कोर्ट में पहनी थी। अब दोनों के 'क्रिप्टिक पोस्ट' सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।

युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

धनश्री वर्मा के तलाक वाले पोस्ट के बाद, युजवेंद्र चहल का सोशल मीडिया पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वे इंग्लैंड में मौजूद हैं। इस पोस्ट में उन्होंने तीन तस्वीरें शेयर की हैं। तीनों तस्वीरों में चहल वहां के नजारे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। युजवेंद्र चहल ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "करोड़ों फीलिंग्स, जीरो वर्ड्स।"

धनश्री वर्मा की इंस्टा स्टोरी

युजवेंद्र चहल के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद, धनाश्री वर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, "यह उठने का समय है। अब एक नया अध्याय शुरू होगा।" इस इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के क्रिप्टिक पोस्ट की भी खूब चर्चा हो रही है।

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma cryptic post after divorce podcast

अभी कहां क्रिकेट खेल रहे हैं Yuzvendra Chahal?

युजवेंद्र चहल इन दिनों इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर काउंटी के लिए खेल रहे हैं। हालाँकि, उन्हें एशिया कप 2025 के लिए हाल ही में घोषित भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। चहल ने आखिरी बार 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला था और तब से वह इंटरनेशनल टीम से बाहर हैं।

Read More Here:

Suryakumar Yadav के सामने होगी बड़ा चैलेंज, पहली बार टी20 टूर्नामेंट में करेंगे कप्तानी, धोनी-रोहित के क्लब में होगी एंट्री?

Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News