Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) को कभी 'पावर कपल' कहा जाता था। लेकिन दोनों के तलाक ने फैंस को चौंका दिया। अब चहल ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है।
“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

Yuzvendra Chahal breaks silence on divorce: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपनी निजी जिंदगी यानी अपने तलाक का पूरा सच उजागर किया है। अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद अपनी मानसिक स्थिति पर बात करते हुए चहल ने कई खुलासे किए हैं।
गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर लंबे समय तक चली अटकलों के बाद 20 मार्च 2025 को दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया। इस दौरान दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था, जिससे उनके अलगाव की खबरें और तेज हो गई थीं।
Yuzvendra Chahal का खुलासा
पंजाब किंग्स की ओर से खेलने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा, “तलाक के बाद मुझे आत्महत्या जैसे विचार आने लगे थे। मैं हर दिन दो घंटे रोता था, सिर्फ दो घंटे सो पाता था। यह दौर करीब 40-45 दिन चला। मैं पूरी तरह टूट चुका था और क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता था।” उन्होंने राज शामानी के पॉडकास्ट इंटरव्यू में यह खुलासा किया।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर लगातार हो रही टिप्पणियों ने उन्हें मानसिक रूप से बहुत नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहा था। मैं अपने मन की बात अपने करीबी दोस्तों से शेयर करता था। मैं डरा हुआ था, मैं अंदर से कमजोर हो गया था।"
'चीटर' कहे जाने पर चहल ने दिया करारा जवाब
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने यह भी कहा कि उन पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों ने उन्हें सबसे ज्यादा आहत किया। चहल ने कहा, "जब हमारा तलाक हुआ, तो लोगों ने मुझे चीटर कहा। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं। आपको मुझसे ज्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा।"

युजवेंद्र चहल ने आगे कहा, "मेरी दो बहनें हैं और मैं उनके साथ बचपन से ही पला-बढ़ा हूं, इसलिए मुझे पता है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है, क्योंकि मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है। यह जरूरी नहीं कि अगर मेरा नाम किसी से जोड़ा जा रहा है, तो लोग सिर्फ व्यूज के लिए कुछ भी लिख दें।"
Read More Here: