"सामने से कुछ हुआ..." युजवेंद्र चहल ने तलाक वाली टी-शर्ट पर किया बड़ा खुलासा, बताया क्यों लिखा था 'Be Your Own Sugar Daddy'

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इस साल की शुरुआत से ही सुर्खियों में थीं। दोनों के अलग होने की अफवाहें कई दिनों से चल रही थीं, लेकिन क्रिकेटर ने तलाक की आखिरी सुनवाई वाले दिन पहनी हुई एक टी-शर्ट से इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 09:56 AM

Yuzvendra Chahal divorce T-shirt: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक काफी समय तक सुर्खियों में रहा। हालांकि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया, लेकिन जब फरवरी 2025 में तलाक की अंतिम सुनवाई हुई, तो उस दिन चहल द्वारा पहनी गई टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा। उनकी टी-शर्ट पर लिखा था, "Be Your Own Sugar Daddy"। अब महीनों बाद चहल ने पहली बार इस टी-शर्ट और इसके पीछे की कहानी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

आपको बता दें कि दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने 20 मार्च 2025 को आधिकारिक तौर पर अपनी शादी को खत्म कर दिया था। तलाक की कार्यवाही से पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके अलग होने की अटकलों को बल मिला था।

चहल ने 'तलाक' वाली टी-शर्ट पर तोड़ी चुप्पी

पहली बार युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने तलाक वाली टी-शर्ट और इसके पीछे छिपे संदेश को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। राज शामानी के पॉडकास्ट में शामिल होकर चहल ने कई अहम खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि तलाक की सुनवाई वाले दिन उन्होंने ऐसी टी-शर्ट क्यों पहनी थी, तो चहल ने हंसते हुए कहा, "मेरा ड्रामा करने का कोई इरादा नहीं था, मुझे बस एक संदेश देना था और मैंने दे दिया।"

Yuzvendra Chahal breaks Silence on divorce T shirt Be Your Own Sugar Daddy at Bandra Family Court in Mumbai

युजवेंद्र चहल ने बिना किसी का नाम लिए इशारा किया कि उन्होंने ये कदम अकेले नहीं उठाया, बल्कि दूसरी तरफ से कुछ हुआ, जिस पर उन्हें जवाब देना पड़ा। उन्होंने कहा, "क्योंकि सामने से कुछ बातें हुईं, और मुझे पहले ऐसा कुछ करने का मन नहीं था। फिर जब दूसरी तरफ से हुआ, तो मैंने कहा कि अब संभाल लो, अब मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैंने किसी को गाली नहीं दी, मैं बस एक संदेश देना चाहता था।"

Yuzvendra Chahal ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी

राज शामानी के पॉडकास्ट 'फिगरिंग आउट' में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने खुलासा किया कि तलाक के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे और आत्महत्या तक के बारे में सोचने लगे थे। उन्होंने कहा, "मैं जिंदगी से थक गया था। मैं एक बार में दो घंटे रोता था। मैं सिर्फ दो घंटे सोता था और यह सब 40-45 दिनों तक चलता रहा। उस दौरान मुझे क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत थी।"

Read More Here:

13 बार फेल, 14वीं बार में लगा जैकपॉट... यशस्वी जायसवाल के आउट होने से टूटा ओली पोप का गलत DRS वाला सिलसिला

गौतम गंभीर की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन का डेब्यू लटका? ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी हुए नजरअंदाज

'मुझे मत बताओ...' ओवल में बवाल! 5वें टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुआ पंगा, VIDEO वायरल

Follow Us Google News