Yuzvendra Chahal का आरजे महावश से अफेयर? चहल ने तोड़ी चुप्पी, धनश्री से तलाक के 4 महीने बाद किया सबकुछ साफ

Yuzvendra Chahal: ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद युजवेंद्र चहल ने एक धमाकेदार इंटरव्यू देकर सुर्खियां बटोरी हैं। उन्होंने आरजे महावश के साथ अपने तलाक और अफेयर की खबरों पर पहली बार खुलकर बात की है।

iconPublished: 01 Aug 2025, 02:37 PM

Yuzvendra Chahal breaks silence on dating RJ Mahvash: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आखिरकार अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। खासकर पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक के बाद, उनका नाम आरजे महावश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा था। चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट पर इस पूरे मामले पर खुलकर बात की और बताया कि कैसे सार्वजनिक अटकलों ने उनके और उनके करीबियों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं।

बता दें कि तलाक से पहले जब युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अलग रह रहे थे, तब चहल को कई मौकों पर आरजे महावश के साथ देखा गया था। इसके बाद चहल और महावश के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी।

आरजे महावश से अफेयर पर चहल ने तोड़ी चुप्पी

राज शामानी के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने डेटिंग की अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। लोग जो चाहें सोच सकते हैं।" उन्होंने साभ किया कि वह किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। चहल ने कहा कि आरजे महावश के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें तब और तेज हो गईं जब दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान साथ देखा गया। लेकिन चहल ने कहा कि इन बातों को गलत तरीके से पेश किया गया।

Yuzvendra Chahal breaks silence on dating RJ Mahvash after 4 months of divorce with ex wife Dhanashree Verma

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा, "हमने पांच लोगों के साथ क्रिसमस डिनर किया था, लेकिन तस्वीर को इस तरह से क्रॉप किया गया था कि ऐसा लगे कि हम दोनों अकेले डिनर डेट पर थे।" चहल ने एक वीडियो भी याद किया जब आरजे महावश उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने आई थीं। उन्होंने एयरपोर्ट की घटना पर कहा, "मैं बस अपने बाल संवार रहा था, और लोग तरह-तरह की बुरी बातें कहने लगे। इससे मुझे बहुत दुख हुआ।"

Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा का तलाक

आपको बता दें कि धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर थीं और दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता चार साल से भी कम समय तक चल सका। दोनों साल 2024 में एक-दूसरे से अलग रहने लगे। दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया था। बाद में 20 मार्च 2025 को चहल और धनश्री का आधिकारिक रूप से तलाक हो गया।

Read More Here:

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE

'मुझे नहीं लगता...' विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 से होंगे बाहर? BCCI के पूर्व चीफ सेलेक्टर ने बताई अंदर की बात; EXCLUSIVE

“आत्महत्या के आते थे ख्याल…” युजवेंद्र चहल ने पहली बार तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बताया धनश्री से अलग होने के पीछे का सच

13 बार फेल, 14वीं बार में लगा जैकपॉट... यशस्वी जायसवाल के आउट होने से टूटा ओली पोप का गलत DRS वाला सिलसिला

Follow Us Google News