SMAT फाइनल क्यों नहीं खेले युजवेंद्र चहल? पोस्ट कर दिग्गज स्पिनर ने खुद बताई वजह

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल हरियाणा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का मैच में न होना सवाल पैदा करने वाला था।

iconPublished: 18 Dec 2025, 10:30 PM
iconUpdated: 18 Dec 2025, 10:32 PM

Yuzvendra Chahal on SMAT 2025 Final: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 का फाइनल झारखंड और हरियाणा के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। ये मैच 18 दिसंबर को खेला गया था। हालांकि, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के मैच में नहीं होने पर सवाल उठे।

झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 जीती। हरियाणा ये मैच 69 रन से हार गया। युजवेंद्र चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वो टूर्नामेंट में नहीं खेलें।

युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

मैच शुरू होने के तुरंत बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। चहल ने लिखा, "मैं अपनी टीम हरियाणा को SMAT फाइनल के लिए शुभकामनाएं देता हूं। मैं मैदान पर होना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से, मुझे डेंगू और चिकनगुनिया हो गया है। इससे मेरी सेहत बहुत खराब हो गई है और डॉक्टरों ने मुझे आराम और रिकवरी पर ध्यान देने की सलाह दी है। मैं जल्द ही पूरी ताकत से वापस आ जाऊंगा।"

Yuzvendra Chahal breaks silence on absence of SMAT 2025 Final Jharkhand vs Haryana

SMAT 2025 फाइनल हाइलाइट्स

टॉस हारने के बावजूद झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 फाइनल में इतिहास रच दिया। पहले ओवर में विराट सिंह के आउट होने के बाद कप्तान ईशान किशन ने दबाव नहीं बनने दिया। उनकी आक्रामक सोच का असर कुमार कुशाग्र पर भी दिखा, जिन्होंने 38 गेंदों में 81 रन बनाए। दोनों ने 177 रन की साझेदारी कर टीम को 262 तक पहुंचाया। जवाब में हरियाणा 193 पर सिमट गई और झारखंड ने 69 रन से खिताब जीता।

SMAT 2025 फाइनल में खली Yuzvendra Chahal की कमी

हरियाणा की टीम पहली बार SMAT का खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरी। ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे अनुभवी और मैच विनर गेंदबाज की कमी साफ तौर पर खली। घरेलू क्रिकेट में चहल का रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2023 में हरियाणा की विजय हजारे ट्रॉफी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी, जहां आठ मैचों में 18 विकेट लेकर टीम की सफलता की नींव रखी थी।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?