Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: धनश्री के चीटिंग वाले आरोप पर युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि चहल और धनश्री ने 2020 दिसंबर में शादी की थी और शादी के 4.5 साल बाद इस कपल का तलाक हो गया।
'अगर शादी के 2 महीने बाद ही चीट किया होता...' धनश्री के चीटिंग वाले आरोप पर आखिरकार युजवेंद्र चहल ने तोड़ी, सबकुछ कर डाला साफ

Table of Contents
Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इस वक्त राइज एंड फॉल रिएलिटी शो का हिस्सा हैं। इस रिएलिटी शो में धनश्री ने चहल पर आरोप लगाया कि उन्हें शादी के बाद दूसरे महीने में ही ये पता चल गया था कि चहल उनके साथ चीटिंग कर रहे हैं।
अब धनश्री के इस आरोप पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि चहल और धनश्री ने 2020 दिसंबर में शादी की थी और शादी के 4.5 साल बाद इस कपल का तलाक हो गया।
Yuzvendra Chahal ने तोड़ी चुप्पी
युजवेंद्र चहल ने 'हिन्दुस्तान टाइम्स' से बातचीत में कहा, 'हमारी शादी 4.5 साल तक चली। अगर शुरू में ही धोखा होता, तो कौन इतना लंबा रिश्ता निभाता? मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं अतीत से बाहर निकल चुका हूं, लेकिन कुछ लोग आज भी वहीं अटके हैं। आज भी कई लोग उसी बात को पकड़कर बैठे हैं और उनका घर मेरे नाम से चल रहा है। लेकिन मैं अब इससे प्रभावित नहीं होता। ये आखिरी बार है जब मैं अपने अतीत पर बात कर रहा हूं।'

35 साल के इस स्पिनर (Yuzvendra Chahal) ने साफ किया कि वो अब इस मैटर पर दोबारा बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा- "सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी कह देते हैं। 100 बातें चलती हैं लेकिन सच्चाई सिर्फ एक होती है और जो मायने रखते हैं, वो उसे जानते हैं। मेरे लिए ये चैप्टर पूरी तरह बंद हो गया है। मैं अब अपनी जिंदगी और अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।"
कोविड के दौरान चहल-धनश्री की हुई मुलाकात
धनश्री वर्मा इस वक्त राइज एंड फॉल शो का हिस्सा हैं। शो में ही कुब्रा सैत ने उनसे पूछा था कि कब लगा कि रिश्ता खत्म हो रहा है। इस पर धनश्री ने जवाब दिया था कि शादी के पहले ही साल दूसरे महीने के अंदर उन्होंने अपने एक्स को चीटिंग करते पकड़ लिया था। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जब चहल ने धनश्री से डांस क्लासेस ली थी।

शादी के 4.5 साल बाद हुआ तलाक
फरवरी 2025 में दोनों ने फैमिली कोर्ट में तलाक की संयुक्त अर्जी दायर की। हालांकि, कपल 2022 से अलग रह रहा था। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कूलिंग-ऑफ पीरियड खत्म कर डायवोर्स का प्रोसेस तेज कर दिया। जिससे IPL 2025 सीजन से पहले ही उनका तलाक फाइनल हो गया। बताया जाता है कि सेटलमेंट के तहत धनश्री को ₹4.75 करोड़ बतौर एलिमनी दी गई।
Read More: Rohit Sharma ने कम किया 10 किलो से ज्यादा वजन, क्या है हिटमैन का डाइट प्लान?