Sanju Samson: टी20 वर्ल्ड कप से पहले युवराज सिंह ने संजू सैमसन को दी ट्रेनिंग, वायरल VIDEO से तेज हुई हलचल

Sanju Samson Training From Yuvraj Singh: संजू सैमसन को युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 10 Jan 2026, 08:50 PM
iconUpdated: 10 Jan 2026, 11:34 PM

Sanju Samson Training From Yuvraj Singh: युवराज सिंह (Yuvraj Singh) लगातार टीम इंडिया के आने वाले या फिर मौजूदा क्रिकेटर्स को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। इस लिस्ट में अभिषेक शर्मा का नाम काफी ऊपर आता है। युवी ने टीम इंडिया के मौजूदा ताबड़तोड़ बल्लेबाज अभिषेक को अपने अंडर काफी ट्रेनिंग दी है। इसके अलावा लिस्ट में टीम इंडिया के मौजूदा वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी शामिल हैं। अब संजू सैमसन (Sanju Samson) भी लिस्ट का हिस्सा बनते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवराज सिंह टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि संजू बैटिंग किंट में दिख रहे हैं, उनके सामने युवी उन्हें कुछ बताते हुए दिख रहे हैं।

संजू टी20 वर्ल्ड कप में शामिल (Sanju Samson)

बता दें कि संजू को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। उससे पहले संजू का इस तरह युवी से ट्रेनिंग लेना टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। यह वीडियो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज से पहले सोशल मीडिया पर फैली।

7 फरवरी से होगी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत (Sanju Samson)

आगामी टी20 विश्व कप की शुरुआत 07 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल 08 मार्च को होगा। टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। भारतीय टीम भी अपना पहला मैच 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ खेलेगी।

Yuvraj Singh trains Sanju Samson

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

सूर्याकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम् दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर)।

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल (लीग स्टेज)

तारीख मुकाबला स्थान
7 फरवरी बनाम अमेरिका मुंबई
12 फरवरी बनाम नामीबिया दिल्ली
15 फरवरी बनाम पाकिस्तान कोलंबो
18 फरवरी बनाम नीदरलैंड अहमदाबाद

Read more: GG vs UPW: यूपी वॉरियर्स को हराकर गुजरात जायंट्स ने WPL 2026 में दर्ज की पहली जीत, एश्ले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी

MI vs DC लाइव मैच कब और कहां देखें? WPL 2026 के तीसरे मुकाबले की सारी जानकारी यहां पाएं

Shubman Gill: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह नहीं मिलने पर शुभमन गिल ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले